लखनऊ। लोकसभा चुनाव(Lok Sabha Chunav) को लेकर भारतीय जनता पार्ट ने उत्तर प्रदेश के 51 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। बाकी बचे हुए सीटों पर नामों को लेकर मंथन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बीजेपी 17 या 18 मार्च को दूसरी सूची जारी कर सकती है। इधर प्रदेश के कई मौजूदा सांसदों की साँसें अटकी हुई है। कहा जा रहा है कि इन्हें टिकट नहीं दिया जायेगा।
कई सीटों पर फंसा पेंच
बता दें कि बीजेपी ने अपने पहले लिस्ट में 51 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का एलान किया जिसमें से 47 पुराने चेहरे पर ही भरोसा जताया है। अब बाकी की बची हुई सीटों पर सबकी निगाहें लगी हुई है। इनमें ज्यादातर वो सीटें हैं जिन पर कोई पेंच पहले से ही फंसा हुआ है। इसी वजह से अब तक नामों का ऐलान नहीं किया गया। भाजपा सूत्रों के मुताबिक कई ऐसे बड़े नाम हैं जिन्हें इस बार टिकट नहीं दिया जा सकता है।
इन सांसदों का कटेगा पत्ता-
पीलीभीत से वरुण गांधी
सुल्तानपुर से मेनका गांधी
कैसरगंज से बृजभूषण शरण सिंह
प्रयागराज से रीता बहुगुणा जोशी
बदायूं से संघमित्रा मौर्य
इनके भी कट सकते हैं टिकट
इसके अलावा बीजेपी के सिटिंग सांसद सत्यदेव पचौरी, वीके सिंह , संतोष गंगवार भी टिकट से वंचित रह सकते हैं। सहारनपुर, अलीगढ़, हाथरस, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, बरेली, मेरठ, बिजनौर और गाजीपुर में सांसद बदले जा सकते हैं। मुस्लिम बहुल इन सीटों पर बीजेपी मौजूदा सांसदों को लेकर आश्वस्त नहीं है। रायबरेली, मैनपुरी सीटों पर भाजपा किसी मजबूत प्रत्याशी को खड़ा कर सकती है।