Sunday, November 24, 2024

Lok Sabha Election: लखनऊ पहुंची निर्वाचन आयोग की टीम से कांग्रेस ने की शिकायत, जानें मामला

लखनऊ। भारत निर्वाचन आयोग के सदस्यों की टीम गुरुवार को यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंची। इस दौरान कांग्रेस के नेताओं ने निर्वाचन आयोग की टीम से मुलाकात कर उनके सामने अपनी मांग रखी। मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने पत्रकारों से बात की और बताया कि उन्होंने निर्वाचन आयोग से क्या कहा है?

कांग्रेस ने की शिकायत

भारत निर्वाचन आयोग से मुलाकात पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि चुनाव आयोग के निमंत्रण पर आज मैंने, पीएल पुनिया और अन्य नेताओं ने चुनाव आयोग से मुलाकात की और अपनी चिंताएं उनके सामने रखीं। यह शिकायत रहती है कि चुनाव के दिन प्रशासन ऐसे हालात पैदा कर देता है कि पिछड़े वर्ग, दलित और अल्पसंख्यकों का नाम वोटर लिस्ट से गायब हो जाता है। हम चाहते हैं कि जो कॉपी हमें मिले, उसके साथ कोई छेड़छाड़ न हो।

साथ मिलकर चुनाव लड़ रही कांग्रेस-सपा

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और सपा मिलकर चुनाव लड़ रही है। दोनों पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर सहमति बन चुकी है। दोनों दलों ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी है। समाजवादी पार्टी ने 31 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। वहीं कांग्रेस अभी मंथन कर रही है। अमेठी और रायबरेली सीट से चुनावी मैदान में कौन होगा इसे लेकर भी अभी स्पष्ट तस्वीर सामने नहीं आई है। हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रियंका गांधी रायबरेली सीट से तो राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ सकते हैं।

Latest news
Related news