Friday, October 25, 2024

Lok Sabha Election: यूपी की 14 सीटों पर BJP आज कर सकती है प्रत्याशियों का ऐलान, देखें लिस्ट

लखनऊ। आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी आज उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकती है। भाजपा आज शाम तक नामों का ऐलान कर सकती है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होनी है। इस बैठक में प्रदेश के सीएम योगी, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शामिल होंगे। बैठक के दौरान 14 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगाई जा सकती है।

सहयोगियों को देगी सीटें

उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने सभी 80 सीटों पर जीतने का लक्ष्य रखा है। भाजपा सबसे पहले हारी हुई 14 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित करने के इरादे में है। कहा जा रहा है कि इनमें से कुछ सीटें भाजपा अपने सहयोगियों को भी दे सकती है। हारी हुई सीटों के अतिरिक्त वाराणसी और लखनऊ जैसी सीटों पर भी नामों का ऐलान हो सकता है। यहां से पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का चुनाव लड़ना तय है।

इन सीटों पर ऐलान-

  • गाजीपुर
  • सहारनपुर
  • बिजनौर
  • अमरोहा
  • घोसी
  • नगीना
  • श्रावस्ती
  • लालगंज
  • जौनपुर
  • मुरादाबाद
  • संभल
  • रायबरेली
  • अंबेडकरनगर
Latest news
Related news