Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Lok Sabha Election: बीजेपी मुख्यालय पहुंचीं अपर्णा यादव, लोकसभा चुनाव में टिकट को लेकर चर्चा तेज

Lok Sabha Election: बीजेपी मुख्यालय पहुंचीं अपर्णा यादव, लोकसभा चुनाव में टिकट को लेकर चर्चा तेज

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है। इसी बीच भाजपा नेता अपर्णा यादव आज दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंचीं हैं। जहां वो पार्टी महासचिव सुनील बंसल और बीएल संतोष से मुलाकात करेंगी। लोकसभा चुनाव को देखते हुए अपर्णा यादव क्या यह दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यूपी […]

Advertisement
  • September 18, 2023 10:48 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है। इसी बीच भाजपा नेता अपर्णा यादव आज दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंचीं हैं। जहां वो पार्टी महासचिव सुनील बंसल और बीएल संतोष से मुलाकात करेंगी। लोकसभा चुनाव को देखते हुए अपर्णा यादव क्या यह दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

यूपी से लड़ेंगी चुनाव

वहीं अटकलें लग रही है कि पार्टी अपर्णा यादव को यूपी से लोकसभा का टिकट दे सकती है। दरअसल अपर्णा यादव को बीजेपी में शामिल हुए काफी समय बीत चुका है लेकिन अब तक उन्हें पार्टी की तरफ से अभी तक बड़ी जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई है। अब जब वो पार्टी मुख्यालय पहुंची हैं तो कहा जा रहा है कि उन्हें टिकट दिया जा सकता है।

अखिलेश यादव से मन-मुटाव

बता दें कि पिछले साल हुए यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मन-मुटाव होने के बाद अपर्णा बीजेपी में शामिल हुई थीं। तभी से ऐसा माना जा रहा था कि पार्टी उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है लेकिन फिर ऐसा हुआ नहीं। भाजपा में शामिल होने के बाद उन्हें न तो चुनाव लड़ाया गया न विधानपरिषद या राज्यसभा ही भेजा गया। यूपी निकाय चुनाव के दौरन अपर्णा यादव ने कहा था कि वो पार्टी के लिए काम करती रहेंगी और उन्हें उम्मीद है कि आलाकमान उनकी मेहनत को देख रहे होंगे, उनके बारे में जरूर सोचा जायेगा।


Advertisement