लखनऊ। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में बाहुबली अतीक अहमद और शहाबुद्दीन का नाम लेकर वोट की मांग करने पर मुकदमा दर्ज होने से सपा प्रत्याशी बौखलाए नजर आए। बता दें कि यूपी की संभल सीट पर सपा उम्मीदवार जियाउर्रहमान बर्क ने मंच से चुनाव आयोग और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को धमकी भरे तेवर दिखाए। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी के लोग आचार संहिता का उल्लंघन करते हैं तो कोई कुछ नहीं कहता, लेकिन हम दायरे में रहकर भी सही बात करें तो मुकदमा दर्ज कर दिया जाता है।
सपा उम्मीदवार के धमकी भरे तेवर
दरअसल, सोमवार रात जियाउर्रहमान बर्क ने मंच से चुनाव आयोग और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से धमकी भरे अंदाज में बात की। उन्होंने कहा कि याद रखना, हमेशा एक जैसे दिन नहीं रहते हैं क्योंकि कभी दिन बड़ा होता है तो कभी रात बड़ी होती है। लेकिन जिस दिन वक्त बदलेगा तो हम इन चीजों को भूलने वाले नहीं। उन्होंने कहा कि बीजेपी के प्रधानमंत्री इस तरह की भाषा का प्रयोग करते हैं, जो कि एक मंत्री और विधायक को भी नहीं करनी चाहिए और हमारी कौम के लिए बोले जा रहे हैं।
बर्क ने कहा, मैंने चमन सराय में एक तकरीर की थी तो मेरे खिलाफ आचार संहिता का मुकदमा दर्ज कर दिया गया, लेकिन मैं चुनाव आयोग के अधिकारियों से पूछना चाहता हूं कि अगर बीजेपी के लोग आचार संहिता का उल्लंघन करें तो कोई बात नहीं, लेकिन अगर हम दायरे में रहकर भी सही बात करें तो मुकदमा दर्ज कर देते हो। याद रखना हमेशा दिन एक जैसे रहने वाले नही हैं क्योंकि कभी दिन बड़ा है और कभी रात बड़ी है। इंशाल्लाह जिस दिन वक्त बदलेगा तो हम इन चीजों को भूलने वाले नहीं हैं और हमारे ऊपर जो जुल्म-ज्यादिती कर रहे हो, हम उसको याद रखेंगे क्योंकि यूपी में हमारे ऊपर एक तरफा कार्रवाई कर रहे हो।
बीजेपी पर साधा निशाना
जियाउर्रहमान बर्क ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि संविधान की रक्षा के लिए आज पूरा विपक्ष मैदान में है, लेकिन ये सरकार संविधान को दबाना चाहती है। इनकी मंशा संविधान में बदलाव की लगती है। इसलिए हम लोग इत्तिहाद करेंगे और इंकलाब लाएंगे। जो भाजपा हमारी नस्ल और कयादत को खत्म करना चाहती है। मैंने इसमें क्या गलत कहा था। क्योंकि भाजपा ने हमारी रहनुमाई को खत्म करने के लिए जो ज्यादिती की है तो हम इस कयादत को खत्म नहीं होने देंगे क्योंकि इसके बाद देश के अंदर हमारी आवाज को कौन उठाएगा।
जिया उर्रहमान बर्क के इस बयान पर मुकदमा
गौरतलब है कि सपा प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क ने आजम खान, शहाबुद्दीन, मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद के नाम पर वोट (Lok Sabha Election) की अपील की थी। जनता को संबोधित करते हुए मोहम्मद उस्मान ने कहा कि इस बार मुसलमानों को डराने और भड़काने वालों को याद करते हुए वोट करना है। इस बार लोकसभा चुनाव में शहाबुद्दीन, अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, मुख्तार अंसारी को याद करते हुए मतदान करना है।
इस दौरान हाजी मोहम्मद ने आजम खान के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि ऐ मुसलमानों आजम खान के ऊपर जो जुल्म हुए हैं, उन जुल्मों को याद करके आप सभी को वोट करना है। कबर पर मिट्टी डालने के लिए परमिशन मांगने वालों को याद करके वोट करना है, पुलवामा करवाकर सत्ता बचाने वालों को याद करके वोट करना है।