Sunday, November 10, 2024

Lok Sabha Election 2024: राजनाथ सिंह की मुस्लिम धर्मगुरु यासूब अब्बास से मुलाकात, मांगा जनसमर्थन

लखनऊ। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बीते सोमवार को लखनऊ लोकसभा सीट से अपना नामांकन भरा। उन्होंने इससे पहले एक बड़ा रोड शो भी किया। इसमें बीजेपी के तमाम बड़े नेता शामिल हुए। वहीं नामांकन के बाद राजनाथ सिंह लखनऊ में ऑल इंडिया शिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास से भी मिले।

मुस्लिम समुदाय का मांगा समर्थन

दरअसल, मौलाना यासूब अब्बास शिया ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी हैं। सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में स्थित उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। इस मुलाकात की तस्वीरें भी सामने आईं। तस्वीर में राजनाथ सिंह मुस्लिम धर्मगुरू के साथ बैठकर बातचीत (Lok Sabha Election 2024) करते नजर आ रहे हैं। इस मुलाकात में राजनाथ सिंह ने मौलाना यासूब अब्बास से मुस्लिम समुदाय का जनसमर्थन मांगा।

दरगाह में बांधा धागा

वहीं शिया धर्म गुरु मौलाना कलबे जवाद साहब ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर उनके प्रचंड जीत की दुआ मांगते हुए दरगाह का धागा बांधा। इस मुलाकात के समय शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अली जैदी मौलाना कमरुल हसन और बीजेपी नेता अमील शमली भी उपस्थित रहे।

रक्षामंत्री ने लखनऊ से भरा नामांकन

बता दें कि इससे पहले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन भरा। जिसके बाद एक बड़े रोड शो का आयोजन किया गया। इस रोड शो में उनके साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, सुधांशु त्रिवेदी, मंत्री सुरेश खन्ना समेत योगी सरकार में कई मंत्री और तमाम बीजेपी के पदाधिकारी शामिल हुए।

गौरतलब है कि राजनाथ सिंह तीसरी बार लखनऊ से चुनावी मैदान में हैं। इससे पहले वो 2014 और 2019 के चुनाव में लखनऊ से सांसद रह चुके हैं। वहीं 2009 में राजनाथ सिंह यूपी की गाजियाबाद सीट से सांसद रहे। एक बार फिर से लखनऊ से जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से वो उतरे हैं।

Latest news
Related news