Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Lok Sabha Election 2024: राजा भैया का सीएम योगी को लेकर बड़ा बयान, उनसे मेरे बहुत अच्छे रिश्ते हैं

Lok Sabha Election 2024: राजा भैया का सीएम योगी को लेकर बड़ा बयान, उनसे मेरे बहुत अच्छे रिश्ते हैं

लखनऊ। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर हाल ही में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने बड़ा ऐलान किया था। दरअसल, उन्होंने बेंती राजभवन में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि जिस दल के प्रत्याशी को आप […]

Advertisement
Lok Sabha Election 2024: Raja Bhaiya's big statement regarding CM Yogi, I have very good relations with him
  • May 19, 2024 9:08 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

लखनऊ। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर हाल ही में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने बड़ा ऐलान किया था। दरअसल, उन्होंने बेंती राजभवन में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि जिस दल के प्रत्याशी को आप कसौटी पर खरा पाते हों, उसको वोट दें। अब राजा भैया ने एक निजी मीडिया चैनल से बात करते हुए एक और बड़ा बयान दिया है।

सीएम योगी को लेकर बोले राजा भैया

दरअसल, राजा भैया ने मीडिया से बाचचीत के दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की। उन्होंने कहा कि सीएम योगी से मेरे बहुत अच्छे रिश्ते हैं। मैं उनसे विकास कार्यों को लेकर बातचीत करता हूं। एक दल के नेता की अपने मुख्यमंत्री से क्यों नहीं बात होगी। अच्छे रिश्ते का मतलब यह है कि हम दस काम कहते हैं तो उसमें चार से छह काम हो जाते हैं और दो-चार काम नहीं होते हैं।

गृह मंत्री अमित शाह से की थी मुलाकात

वहीं गृह मंत्री अमित शाह से हुई मुलाकात को लेकर राजा भैया ने कहा कि बहुत अच्छी मुलाकात रही थी। हमने कई विषयों पर चर्चा की। लेकिन मेरे कार्यकर्ता मेरे फैसले से काफी प्रसन्न हैं। हम यह नैतिक दायित्व नहीं लेना चाहते कि साहब आपके कहने पर हमने उनको वोट किया था लेकिन अब वह हमारी नहीं सुन रहे। हम ये शिकायत नहीं चाहते हैं। राजा भैया ने कहा कि हमारी कोई किसी तरह की बात नहीं चल रही है। गिव एंड टेक की कोई बात नहीं (Lok Sabha Election 2024) है। ये बात आप जाकर उनसे करिए।


Advertisement