लखनऊ। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के मद्देनजर यूपी में 25 मई को छठवें चरण का मतदान होना है। जिसमें प्रतापगढ़ लोगसभा सीट भी शामिल है। ऐसे में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह प्रतापगढ़ के हीरागंज में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे हैं। बता दें कि कौशाम्बी और प्रतापगढ़ सीट पर कुंडा के […]
लखनऊ। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के मद्देनजर यूपी में 25 मई को छठवें चरण का मतदान होना है। जिसमें प्रतापगढ़ लोगसभा सीट भी शामिल है। ऐसे में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह प्रतापगढ़ के हीरागंज में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे हैं। बता दें कि कौशाम्बी और प्रतापगढ़ सीट पर कुंडा के राजा रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का प्रभाव माना जाता है। जानकारी के अनुसार, चुनाव को लेकर आज रविवार को राजा भैया ने अपनी पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक की अहम बैठक बुलाई है।
जनसत्ता दल की तरफ ये जानकारी दी गई है कि इस बैठक में बूथ अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, सभी ग्राम प्रधान और पार्टी के सभी पदाधिकारियों को बुलाया गया है। बता दें कि यह बैठक कुंडा में बेंती भवन में बुलाई गई है। बीते सप्ताह राजा भैया ने बेंगलुरु में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। जिसके बाद से राजा भैया के प्रभाव वाली सीटों को लेकर राजनीतिक चर्चाएं तेज हैं।
हालांकि अभी तक इस संबंध में राजा भैया की तरफ से किसी प्रकार की कोई घोषणा नहीं की गई है। ऐसा माना जा रहा है कि पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद राजा भैया इन सीटों (Lok Sabha Election 2024) को लेकर किसी को समर्थन देने का ऐलान कर सकते हैं। दरअसल, कौशाम्बी सीट पर नामांकन की आखिरी तारीख 3 मई थी और यहां से राजा भैया की पार्टी की तरफ से किसी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं भरा, जिसके बाद ये संभावना है कि प्रतापगढ़ सीट पर भी राजा भैया किसी प्रत्याशी के नाम की घोषणा न करके किसी पार्टी को अपनी समर्थन दे सकते हैं।
गौरतलब है कि रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने साल 2018 में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक का गठन किया था, जिसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में पहली दो सीटों पर उन्होंने अपने दो प्रत्याशी पूर्व सांसद अक्षय प्रताप सिंह गोपाल जी को प्रतापगढ़ से और कौशाम्बी सीट से पूर्व सांसद शैलेंद्र कुमार को उतारा था। हालांकि इसमें अक्षय प्रताप चौथे और शैलेंद्र कुमार तीसरे नंबर पर रहे। इसके बाद 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 24 सीटों पर उम्मीदवार उतारे, जिनमें कुंडा और बाबागंज सीटों पर पार्टी को जीत मिल। इसके बाद राजा भैया कुंडा से 7वीं और विनोद सरोज बाबागंज सीट से चौथी बार विधायक बने थे।