Friday, November 22, 2024

Lok Sabha Election 2024: गृहमंत्री अमित शाह ने ठाकुर समाज की नाराजगी पर दिया जवाब, बोले तीन बार माफी मांगी है

लखनऊ। जहां एक तरफ बीजेपी पूरी जान लगाकर चुनावी प्रचार में (Lok Sabha Election 2024) लगी हुई है, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी से ठाकुर समाज की नाराजगी की बात भी किसी से छिपी नहीं है। इसे लेकर कई राजनीति के जानकारों का कहना है कि गुजरात से शुरू हुई ये अटकलें अब एमपी और पश्चिमी यूपी में भाजपा को नुकसान पहुंचा सकती हैं। जानकारों के अनुसार, पहले चरण के चुनाव में इसका असर दिखाई दिया है। अब इस नुकसान पर काबू पाने के लिए बीजेपी कोशिशों में जुट गई है। ऐसे में एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में अमित शाह ने इससे जुड़े सवाल पर जवाब दिया।

क्या बोले गृह मंत्री

दरअसल, जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से ठाकुर समाज की नाराजगी के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- रूपाला जी ने तुरंत ही माफी मांगी है। तीन बार माफी मांगी है और हम जो नाराज लोग हैं उनसे चर्चा भी कर रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि वह हमारे साथ आएंगे। उनका विश्वास बीजेपी के साथ (Lok Sabha Election 2024) बना हुआ है।

दूसरी तरफ भाजपा के खिलाफ ठाकुर समाज की नाराजगी को विरोधी दल अपने पाल में लाकर चुनावी जंग में भुनाने की कोशिश में लगे हुए हैं। इस बात की जानकारी इंडिया गठबंधन की रैली में आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह के बयान से मिला। इससे पहले अखिलेश यादव भी कई बार ठाकुर समाज को रिझाते हुए दिखाई दिए हैं।

गौरतलब है कि पश्चिमी यूपी में कई जगहों पर ठाकुर समाज ने महापंचायत की थी। जिसे लेकर राजनीतिक जानकारों का कहना है कि यह समाज इस बार बीजेपी का विरोध कर सकता है। हालांकि ये समाज हमेशा से बीजेपी का कोर वोटर रहा है। विशेष रूप से यूपी में ठाकुर समाज बीजेपी सपोर्ट करते आया है।

Latest news
Related news