Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Lok Sabha Election 2024: इंडिया गठबंधन पर सीएम योगी का हमला, बोले इनके लिए यह कोई नई बात नहीं

Lok Sabha Election 2024: इंडिया गठबंधन पर सीएम योगी का हमला, बोले इनके लिए यह कोई नई बात नहीं

लखनऊ। आज रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरदोई और इटावा में जनसभा (Lok Sabha Election 2024) से पहले अपने सरकारी आवास पर मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा कि इंडिया गठबंधन बनने के बाद से ही विवादों में है। […]

Advertisement
Lok Sabha Election 2024: CM Yogi attacks India alliance, says this is nothing new for them
  • May 5, 2024 12:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

लखनऊ। आज रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरदोई और इटावा में जनसभा (Lok Sabha Election 2024) से पहले अपने सरकारी आवास पर मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा कि इंडिया गठबंधन बनने के बाद से ही विवादों में है। यही कारण है कि इनके नेताओं के लगातार विवादास्पद बयान सामने आ रहे हैं। इनके लिए यह कोई नई बात नहीं है, इनका चरित्र यही है।

सीएम योगी ने कहा कि इंडिया गठबंधन के लोग केवल चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में ही नहीं, बल्कि हमेशा ही ऐसे बयान देते हैं। इनके बयान देशद्रोही तत्वों के दुस्साहस को बढ़ाते हैं। यह देश में अनावश्यक माहौल खराब करने का कुत्सित प्रयास है। इंडिया गठबंधन का यह कृत्य अत्यंत निंदनीय है। इनका किसी भी नेता पर कोई नियंत्रण नहीं है। यही कारण है कि यह स्वार्थ के लिए अपनी मर्जी से अनाप-शनाप भाषा का प्रयोग कर रहे हैं।

राष्ट्रीय अखंडता को नुकसान पहुंचा रहे

इतना ही नहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इंडिया गठबंधन स्वार्थ का गठबंधन है। जो बयान भारत के दुश्मनों को अच्छे लगे, जिससे देश में विखंडन की स्थिति पैदा हो, यह लोग अपने स्वार्थ के लिए लगातार ऐसे विवादास्पद बयान दे रहे हैं। इसके जरिए राष्ट्रीय सुरक्षा और राष्ट्रीय अखंडता को अपूर्णीय क्षति भी पहुंचा रहे हैं। इनका एक परिवार पर आधारित पार्टियों का करेक्टर है। सीएम योगी के मुताबिक, कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और समाजवादी पार्टी के बयान आतंकवाद को प्रश्रय, राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ और भारत के बहादुर जवानों की शहादत को अपमानित करने वाले हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, जम्मू कश्मीर विकास की एक नई धारा के साथ जुड़ कर बेहतरीन लोकतांत्रिक माहौल की ओर जा रहा है। यहां पहले जो परिवारवादी सत्ता हावी थी, आज उसके दिन लद चुके हैं। वर्तमान में जनता के प्रतिनिधि सही मायने में चुने जा रहे हैं। जिसका उदाहरण पंचायत चुनाव में देखने को मिला। इससे ये लोग हताश हैं और इस तरह के बयान दे रहे हैं। इन बयानों से कंगाल पाकिस्तान खुश होता है, इसलिए वह इंडिया गठबंधन से जुड़े राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं के समर्थन में बयान देता है।


Advertisement