Thursday, September 19, 2024

Lok Sabha Election 2024: सीएम धामी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला, मुस्लिम लीग की करी चर्चा

लखनऊ। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के मद्देनजर, बीजेपी ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लखनऊ सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। आज सोमवार को राजनाथ सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नामांकन के लिए लखनऊ पहुंचे और कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा।

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा, कांग्रेस ने हमेशा धार्मिक आधार पर आरक्षण की पैरवी की है। कांग्रेस ने एससी, एसटी, OBC का आरक्षण एक वर्ग विशेष को देने का प्रयास किया है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि हमारी सरकार आएगी तो वो सब करेंगे जो मुस्लिम लीग कहती है, या मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड चाहता है। सीएम धामी ने सैम पित्रोदा के बयान पर भी कांग्रेस का घेराव किया।

कांग्रेस पर बरसे सीएम पुष्कर सिंह धामी

इस दौरान, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सैम पित्रोदा के कहने पर चलती है। राजपूत समाज हमेशा से स्वाभिमानी समाज रहा है। पीएम मोदी वही कर रहे हैं जो राजपूत लोग सोचते थे और उन्हीं कामों को आगे बढ़ा रहे हैं।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आगे कहा, केंद्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजनाथ सिंह का आज ऐतिहासिक नामांकन हुआ। उनके नामांकन के दौरान बहुत बड़ा जन सैलाब था। पूरे देश के अंदर एक लहर है और पीएम मोदी ऐतिहासिक मतों से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।

कब है लखनऊ में मतदान?

बता दें कि लखनऊ सीट (Lok Sabha Election 2024) से सपा ने राजनाथ सिंह के सामने रविदास मेहरोत्रा को उतारा है। रविदास मेहरोत्रा लखनऊ मध्य सीट से विधायक हैं। जबकि बहुजन समाज पार्टी ने इस सीट से मोहम्मद सरवर मलिक को टिकट दिया है। उत्तर प्रदेश सहित पूरे भारत में पहले और दूसरे चरण का मतदान हो चुका है। यूपी कि लखनऊ सीट प्रदेश की हॉट सीटों में से एक मानी जाती है। इसपर पांचवें चरण यानी 20 मई को मतदान होगा।

Latest news
Related news