Thursday, September 19, 2024

Lok Sabha Election 2024: यूपी संगठन में AAP का बड़ा फैसला, पार्टी ने किया अध्यक्ष और महासचिव के नाम का ऐलान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर काफी बड़ा कदम उठाया है। बताया जा रहा है कि पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष और महासचिव के नामों की घोषणा कर दी है।

आप ने की घोषणा

आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश संगठन को लेकर एक नई घोषणा कर दी है। बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के अनुसार अगले 6 महीनों तक सभाजीत सिंह अध्यक्ष और दिनेश पटेल महासचिव पद पर बने रहेंगे। बता दें कि केंद्र सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए बनाए गए इंडिया महगठबंधन में आम आदमी पार्टी भी शामिल है। यही नहीं चुनावी राज्यों में भी अरविंद केजरीवाल की पार्टी जनाधार बनाने की जी तोड़ कोशिश कर रही है। अब विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस को झटका देते हुए आम आदमी पार्टी ने दो नेताओं को पार्टी में शामिल कराया है।

दो नेताओं ने ली आप की सदस्यता

बताया जा रहा है कि राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक की मौजूदगी में बीजेपी नेता सुधीर यादव ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली है। बता दें कि सुधीर यादव पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव के बेटे हैं। वहीं कांग्रेस के पूर्व विधायक रामपाल सिंह को भी डॉ. संदीप पाठक ने आप की सदस्यता दिलाई है। यही नहीं मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों के नाम की तीसरी सूची भी जारी कर दी है।

क्या है आप की रणनीति

वहीं छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचारकों की सूची में दो नेताओं की मौजूदगी करवाकर आम आदमी पार्टी ने बड़ा दांव खेला है। बताया जा रहा है कि जेल में बंद संजय सिंह और मनीष सिसोदिया छत्तीसढ़ के लिए स्टार प्रचारक बनाए गए हैं। वहीं बीजेपी और कांग्रेस के बीच सत्ता संघर्ष में कूदी आम आदमी पार्टी एक के बाद एक चौंकाने वाले फैसले ले रही है। यही नहीं उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन में सीटों को झटकना ही आम आदमी की रणनीति माना जा रहा है। इस दौरान बताया जा रहा है कि इंडिया गठबंधन में लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग पर समाजवादी पार्टी की अहम भूमिका रहनेवाली है। वहीं रालोद और कांग्रेस के बीच आम आदमी पार्टी का नया दांव विपक्षी मोर्चे पर दबाव बनाने का काम कर सकता है।

Latest news
Related news