Friday, September 20, 2024

अबू आजमी के करीबियों पर IT की छापेमारी पर जानिए क्या बोले सपा प्रमुख अखिलेश यादव

लखनऊ। महाराष्ट्र में सपा के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी के करीबियों पर वाराणसी में गुरुवार शाम को IT की ताबड़तोड़ छापेमारी हुई। इसे लेकर सपा बीजेपी पर हमलवार हो गई है। इस कड़ी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। सपा प्रमुख ने आयकर विभाग की छापेमारी कोई बड़ी बात नहीं है।

अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया

अखिलेश यादव से जब इस ऱेड को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जांच होना, छापे पड़ना अब कोई बड़ी बात नहीं है। बता दें कि कल शाम वाराणसी में मलदहिया स्थित विनायक प्लाजा में विनायक निर्माण प्राइवेट लिमिटेड के दफ्तर में IT द्वारा छापेमारी की गई। बताया जा रहा है कि जिनके यहां छापेमारी हुई है वो सपा नेता अबू आजमी का करीबी है।

इसलिए हुई छापेमारी

सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग द्वारा इस छापेमारी में बड़ी हेरा फेरी पकड़ी गई है। बताया जा रहा है कि लखनऊ आयकर विभाग की टीम ने एडिशनल डीआईटी के नेतृत्व अबू आजमी के बेनामी संपत्ति के बारे में पता लगाने के लिए ये छापेमारी की है। अखिलेश यादव कन्नौज में पूर्व सपा विधायक अनिल दोहरे के निधन पर शोक जताने उनके आवास पहुंचे थे। जहां उनसे अबू आजमी के करीबियों पर हुई आईटी की रेड को लेकर सवाल किया गया। तब उन्होंने कहा कि अब जांच होना कोई बड़ी बात नहीं रह गया है।

Latest news
Related news