लखनऊ : लोकसभा चुनाव में बीजेपी को यूपी में मिली हार के बाद प्रदेश की बीजेपी सरकार में सबकुछ सही नहीं चल रहा था। वहीं पार्टी आलाकमान के आदेशों के बाद बीजेपी में सबकुछ सही चल रहा है। इस बीच आज बुधवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर सार्वजनिक मंच से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- ”वर्तमान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में न तो राम भक्ति से समझौता किया गया है और न ही देशभक्ति से.” योगी आदित्यनाथ की सरकार बाबूजी कल्याण सिंह के नक्शेकदम पर चल रही है।
द्वितीय हिंदू गौरव दिवस पर जनसभा को किया संबोधित
कल्याण सिंह की पुण्य तिथि पर संबोधन के संदर्भ में केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया साइट पर लिखा, “आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री, राजस्थान व हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल एवं पद्म विभूषण से सम्मानित श्रद्धेय कल्याण सिंह जी ‘बाबूजी’ की पुण्यतिथि पर आयोजित “द्वितीय हिंदू गौरव दिवस” में सम्मिलित होकर उनके स्मृति चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और जनसभा को संबोधित किया।”
गरीबों व पिछड़ों के उत्थान के लिए खुद को किए समर्पित
उन्होंने आगे लिखा, “श्रद्धेय बाबूजी एक ऐसे जननायक थे जिनके जीवन का हर क्षण वंचितों, गरीबों व पिछड़ों के उत्थान को समर्पित रहा। उत्तर प्रदेश के विकास हेतु उनके द्वारा किए गए ऐतिहासिक निर्णय व कार्य हम सभी के लिए अनुकरणीय है।”