Friday, November 22, 2024

कल होगी केजरीवाल और अखिलेश की मीटिंग, अध्यादेश के खिलाफ मांगेंगे समर्थन

लखनऊ। यूपी में बड़ी राजनीतिक हलचल दिखाई दे रही है। आप संयोजक अरविन्द केजरीवाल और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की कल मीटिंग है। अखिलेश यादव से मिलने अरविंद केजरीवाल और उनकी टीम लखनऊ आ रही हैं। बता दें कि दिल्ली अध्यादेश को लेकर अखिलेश से केजरीवाल मीटिंग करने वाले हैं। कल शाम को अखिलेश और केजरीवाल की संयुक्त मीटिंग होगी, जिसमें संजय सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे। केजरीवाल के साथ राघव चड्ढा और आतिशी भी रहेंगी।

इन विपक्षी नेताओं से भी की मुलाकात

इससे पहले केजरीवाल ने 22 मई को दिल्ली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. इसके बाद 23 मई को वे कोलकाता में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मिले थे, फिर 24 मई को केजरीवाल मुंबई पहुंचे, यहां उन्होंने मातोश्री पहुंचकर शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। 25 मई को AAP संयोजक ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से उनके मुंबई में स्थित आवास पर मुलाकात की। इसके बाद AAP संयोजक ने 27 मई को हैदराबाद में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर से मुलाकात की थी। फिर 1 जून को चेन्नई में तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन और 2 जून को रांची में हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी।

केंद्र सरकार लेकर आई है अध्यादेश

गौरतलब है कि, केंद्र सरकार ने शुक्रवार देर रात अध्यादेश जारी कर सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले को पलट दिया, जिसके तहत सर्वोच्च न्यायालय ने दिल्ली में ट्रांसफर-पोस्टिंग का अधिकार अरविंद केजरीवाल सरकार को दिया था। अध्यादेश के मुताबिक, दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग के लिए नेशनल कैपिटल सिविल सर्विसेज अथॉरिटी बनाई जाएगी। इसमें तीन सदस्य- मुख्यमंत्री, दिल्ली के मुख्य सचिव और प्रमुख गृह सचिव होंगे। यह कमेटी बहुमत के आधार पर कोई भी फैसला लेगी। अगर कमेटी में फैसले को लेकर कोई विवाद पैदा होता है तो अंतिम फैसला उपराज्यपाल करेंगे। अब 6 महीने के अंदर संसद में इससे जुड़ा कानून भी बनाया जाएगा।

Latest news
Related news