Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Kannauj Loksabha Seat: अखिलेश यादव ने कन्नौज से काटा तेज प्रताप का टिकट, पत्नी राज लक्ष्मी ने किया रिएक्ट

Kannauj Loksabha Seat: अखिलेश यादव ने कन्नौज से काटा तेज प्रताप का टिकट, पत्नी राज लक्ष्मी ने किया रिएक्ट

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के कन्नौज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र (Kannauj Loksabha Seat) से नामांकन भर दिया है। अब वो कन्नौज सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। हालांकि इससे पहले कन्नौज सीट से अखिलेश के भतीजे तेज […]

Advertisement
Kannauj Loksabha Seat: Akhilesh Yadav cuts Tej Pratap's ticket from Kannauj, wife Raj Lakshmi reacts
  • April 25, 2024 9:44 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के कन्नौज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र (Kannauj Loksabha Seat) से नामांकन भर दिया है। अब वो कन्नौज सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। हालांकि इससे पहले कन्नौज सीट से अखिलेश के भतीजे तेज प्रताप यादव का नाम सामने आया था। चुनाव लड़ने को लेकर उनके नाम का ऐलान भी किया गया था। लेकिन आखिर में समाजवादी पार्टी की तरफ से इस सीट पर अखिलेश यादव के नाम पर मुहर लग गई है। वहीं तेज प्रताप यादव का टिकट कटने पर उनकी पत्नी और लालू यादव की छोटी बेटी राज लक्ष्मी यादव ने बयान जारी किया है।

क्या बोली राज लक्ष्मी?

दरअसल, सपा मुखिाय के कन्नौज (Kannauj Loksabha Seat) से नामांकन भरने को लेकर लालू प्रसाद यादव की सबसे छोटी बेटी राज लक्ष्मी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पोस्ट किया। उन्होंने लिखा पर लिखा कि जो भी निर्णय राष्ट्रीय नेतृत्व और कन्नौज की जनता का है उनका फैसला समाजवादी पार्टी के हित में बिलकुल सही है। इस बार कन्नौज की जनता भाजपा को भगाने का काम करेगी। पार्टी हित सर्वोपरि और पार्टी से बढ़कर कुछ भी नहीं है।

लालू यादव की बेटी हैं राज लक्ष्मी

जानकारी दे दें कि राज लक्ष्मी यादव, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की सबसे छोटी बेटी हैं। उनका विवाह मुलायम सिंह यादव के पोते तेज प्रताप सिंह यादव से साल 2015 में हुआ था। जहां पहले कन्नौज से समाजवादी पार्टी ने राज लक्ष्मी यादव के पति तेज प्रताप सिंह यादव को टिकट दिया था, वहीं अब पार्टी की तरफ से प्रत्याशी के नाम में बदलाव किया गया है। तेज प्रताप सिंह यादव की जगह अब सपा मुखिया अखिलेश यादव खुद चुनाव लड़ेंगे।


Advertisement