Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Kannauj Case: कारनामे वहीं सिर्फ हुलिया बदल लिया… कन्नौज रेप मामले में सपा को घेरते हुए बोले सीएम योगी

Kannauj Case: कारनामे वहीं सिर्फ हुलिया बदल लिया… कन्नौज रेप मामले में सपा को घेरते हुए बोले सीएम योगी

लखनऊ। यूपी के कन्नौज में नाबालिग से रेप मामले में आरोपी सपा नेता नवाब सिंह यादव पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहले वाले के कारनामे वही हैं, बस हुलिया बदल लिया है। उन्होंने आरोप […]

Advertisement
Kannauj Case
  • August 13, 2024 8:22 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

लखनऊ। यूपी के कन्नौज में नाबालिग से रेप मामले में आरोपी सपा नेता नवाब सिंह यादव पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहले वाले के कारनामे वही हैं, बस हुलिया बदल लिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले राज्य में आराजकता का माहौल था। बेटी और व्यापारी दोनों सुरक्षा में नहीं थे। आज आपके ही राज्य में आपको बिना किसी सिफारिश और लेन देन के नौकरी मिल रही है। सीएम ने कहा कि साल 2017 से पहले चाचा और भतीजे में ही होड़ लग जाती थी कि कौन, कहां से कितनी वसूली करेगा।

नंबर 2 की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

मुख्यमंत्री योगी ने आगे कहा कि आज 1036 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। इन युवाओं ने इसके लिए कड़ी मेहनत की है। एक भी व्यक्ति ने नौकरी पाने के लिए किसी सिफारिश या अन्य तरीके का उपयोग नहीं किया है। क्या 2017 से पहले ऐसा संभव था? किसी भी पद पर ऐसी नियुक्ति नहीं की गई जिसकी जांच न की गई है या फिर कोर्ट न दखल देना पड़ा हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि साल 2017 में शपथ ग्रहण के तत्काल बाद इस बात की घोषणा की गई थी कि अगर किसी ने प्रदेश के युवाओं के भविष्य और बेटियों या व्यापारियों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया, तो उसे कानून के तहत सजा दी जाएगी। सीएम ने कहा कि साल 2017 तक जो उत्तर प्रदेश, देश की छठी और सातवीं बड़ी अर्थव्यवस्था था, आज नंबर 2 की अर्थव्यवस्था बन चुका है।

युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र

सीएम ने निशाना साधते हुए कहा कि युवाओं की इच्छा के मुताबिक उन्हें काम देना, ज्यादा से ज्यादा रोजगार को बढ़ाना, इस दिशा में पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में लगातार कोशिशें की जा रही हैं। इससे पहले मंगलवार को सीएम ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के माध्यम से विभिन्न पदों पर चयनित 1,036 अभ्यर्थियों को लखनऊ में नियुक्ति-पत्र बांटे थे। उन्होंने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि आपकी ऊर्जा और प्रतिभा का लाभ उत्तर प्रदेश को प्राप्त होगा, इसी कामना के साथ मेरी ओर से हार्दिक बधाई और ढेरों शुभकामनाएं!


Advertisement