Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • उत्तरप्रदेश: मंत्री से सवाल पूछने पर उत्तरप्रदेश में पत्रकार को उठा ले गई पुलिस

उत्तरप्रदेश: मंत्री से सवाल पूछने पर उत्तरप्रदेश में पत्रकार को उठा ले गई पुलिस

लखनऊ: अगर आप पत्रकार हैं या देश के ऐसे वर्ग से ताल्लुकात रखते हैं, जिसे देश, राज्य या समाज की अच्छाई/ बुराई, या उसके विकास के बारे में या नेताओं या अधिकारियों से सवाल पूछने की चाहत होती है तो आपको जरा संभलकर रहने की जरूरत है. क्योंकि आजकल नेताजी लोगों से सवाल पूछने पर […]

Advertisement
  • March 14, 2023 2:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ: अगर आप पत्रकार हैं या देश के ऐसे वर्ग से ताल्लुकात रखते हैं, जिसे देश, राज्य या समाज की अच्छाई/ बुराई, या उसके विकास के बारे में या नेताओं या अधिकारियों से सवाल पूछने की चाहत होती है तो आपको जरा संभलकर रहने की जरूरत है. क्योंकि आजकल नेताजी लोगों से सवाल पूछने पर आपको जेल भी हो सकती है. जी हां, उत्तर प्रदेश के संभल से खबर आ रही है कि मंत्री गुलाब देवी से सवाल पूछना एक स्थानीय पत्रकार को भारी पड़ गया. कथित रूप से सवाल पूछने के जुर्म में उसे पुलिस उठा ले गई.

पुलिस ने किया गिरफ्तार

मंत्री से सवाल पूछने के कुछ घंटों के भीतर ही पत्रकार को उसके घर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार करने के बाद सवाल पूछने का दुस्साहस करने वाले पत्रकार के हाथों में हथकड़ी डालकर पत्रकार उसे घूमाती हुई नजर आई. इस मामले में पुलिस का कहना है कि किसी स्थानीय बीजेपी नेता की शिकायत पर सवाल पूछने वाले पत्रकार को गिरफ्तार किया गया. साथ ही खबर मिली कि उस स्थानीय नेता ने पत्रकार के ऊपर दुर्व्यवहार और मारपीट करने का आरोप भी लगाया है.

https://twitter.com/HindustanUPBH/status/1635598039560900608?s=20

क्या है पूरा मामला

बीते दिनों उत्तरप्रदेश सरकार में मंत्री गुलाब देवी चंदौसी में एक कार्यक्रम के दौरान पहुंची थीं. इस दौरान स्थानीय पत्रकार जिसका नाम संजय राणा है उसने मंत्री से कुछ सवाल पूछ डाले. जिसके बाद उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में संजय राणा का कहना है कि उन्होंने मंत्री से कहा था कि गांव में आने-जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है. सड़कों पर कीचड़ रहता है. साथ ही उन्होंने कहा कि गांव में कोई सुलभ शौचालय भी नहीं है.

युवा मोर्चा के महामंत्री ने दर्ज कराई प्राथमिकी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस पूरे प्रकरण में पहले तो मंत्री जी ने स्थानीय पत्रकार को धमकाने की कोशिश की लेकिन जब पत्रकार पर मंत्री जी की धमकी का कोई असर नहीं चला तो बाद में भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री शुभम राघव ने पत्रकार पर कार्यक्रम के दौरान हंगामा करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करा दी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.


Advertisement