Thursday, November 21, 2024

NDA में शामिल होंगे जयंत, चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने के बाद कहा, किस मुंह से कहूं न

लखनऊ। केंद्र सरकार ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का ऐलान किया है। चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की घोषणा के बाद उनके पोते और राष्ट्रीय लोक दल( RLD) प्रमुख जयंत चौधरी ने NDA में जाने की बात कही है। दरअसल जयंत से एनडीए में जाने को लेकर सवाल किया गया था। जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मुझे इतना वजन न दें। चुनाव में हार हो या जीत, मैं गठबंधन में जा रहा हूं। कितनी सीटें मिल रही हैं इसका मसला नहीं हैं।

अब किस मुंह से इंकार करूं

अब मैं बीजेपी को किस मुंह से इंकार करूं। अब कोई कसर बाकी है क्या? मोदी जी ने तो मेरा दिल जीत लिया। यह मेरे लिए बहुत बड़ा दिन है। बेहद भावुक और यादगार पल है। मैं राष्ट्रपति और खासकर पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं। जो काम इससे पहले की सरकार नहीं कर पाई वो मोदी ने कर दिखाया। इस घोषणा से पूरे विश्व में बड़ा संदेश गया है।

पश्चिमी यूपी में BJP को जयंत की जरूरत

बता दें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बड़े नेताओं में जयंत चौधरी शामिल हैं। 1970 के दशक से ही जयंत चौधरी की रालोद को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जाटों का समर्थन मिल रहा है। यूपी में रहने वाले 99 फीसदी जाट पश्चिमी यूपी से आते हैं। इसके अंतर्गत लोकसभा की 27 सीटें आती है। जयंत चौधरी के दादा और पूर्व सीएम चौधरी चरण सिंह अपने समय के सबसे बड़े जाट नेता माने जाते थे।

Latest news
Related news