Sunday, November 10, 2024

जयंत बोले- बीजेपी से जुड़ गई अब मेरी भावनाएं, जल्द बताऊंगा आगे की रणनीति

लखनऊ। केंद्र सरकार ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का ऐलान किया है। इसके बाद RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने भी स्पष्ट कर दिया है कि वो NDA में शामिल होने जा रहे हैं। दरअसल जयंत से NDA में शामिल होने के बारे में सवाल पूछा गया, जिसका उन्होंने जवाब दिया कि मैंने कल भी बोला था कि जब भारत रत्न दिया गया है तो मेरी भावनाएं अपने आप जुड़ गई हैं। आगे हमारी रणनीति क्या है? कैसे हम चुनाव लड़ेंगे? इनका जवाब समय पर दिया जाएगा।

विपक्ष को दिया जवाब

विपक्ष द्वारा भारत रत्न देने को लेकर उठ रहे सवाल पर जयंत ने कहा कि भारत रत्न जब दिया जाता है तो इसी समय दिया जाता है। क्या इनका दावा और पेशकश ये है कि जिस साल में चुनाव है उस साल सरकार किसी को भारत रत्न ना दे? जो लोग समय पर सवाल कर रहे हैं तो यही समय है भारत रत्न देने का। तमाम सरकारें आई और चली गई किसी ने नहीं दिया।

पश्चिमी यूपी में BJP को जयंत की जरूरत

बता दें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बड़े नेताओं में जयंत चौधरी शामिल हैं। 1970 के दशक से ही जयंत चौधरी की रालोद को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जाटों का समर्थन मिल रहा है। यूपी में रहने वाले 99 फीसदी जाट पश्चिमी यूपी से आते हैं। इसके अंतर्गत लोकसभा की 27 सीटें आती है। जयंत चौधरी के दादा और पूर्व सीएम चौधरी चरण सिंह अपने समय के सबसे बड़े जाट नेता माने जाते थे।

Latest news
Related news