Saturday, October 26, 2024

जयंत चौधरी एनडीए में होंगे शामिल! बीजेपी ने 4 सीटों का दिया ऑफर, सपा संग बिगड़ी बात

लखनऊ। लोकसभा चुनाव से पहले I.N.D.I.A गठबंधन बिखरता हुआ नजर आ रहा है। बिहार के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी विपक्षी गठबंधन कमजोर पड़ता हुआ नजर आ रहा है। सूत्रों का कहना है कि बीजेपी ने जयंत चौधरी को NDA (नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस) में शामिल होने का ऑफर दिया है। बीजेपी की तरफ से 4 सीटों की पेशकश की गई है।

पश्चिमी यूपी में इंडिया अलायंस को होगा नुकसान

कयास लग रहे हैं कि अगर I.N.D.I.A गठबंधन में सपा के साथ शामिल जयंत चौधरी की RLD अगर अलग होती है तो फिर लोकसभा चुनाव में बीजेपी के साथ लड़ते हुए नजर आएगी। लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन यूपी में अपनी जमीन तालश कर रहा है। सपा PDA के नारे को बुलंद करने में जुटी हुई है। अगर रालोद अलग होती है तो ऐसे में पश्चिमी यूपी में इंडिया अलायंस को बड़ा नुकसान हो सकता है।

इस वजह से रालोद छोड़ेगी सपा का साथ

सूत्रों के मुताबिक सपा ने कैराना, मुजफ्फरनगर और बिजनौर में उम्मीदवार अपना और निशान रालोद का रखने की शर्त रखी है। इस वजह से सपा और रालोद का गठबंधन टूट सकता है। इधर, बीजेपी ने रालोद को 4 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है। ये सीटें कैराना, बागपत, मथुरा और अमरोहा बताई गई है। बता दें कि सपा ने RLD को 7 सीटें दी है लेकिन इसमें से चार जगहों पर वो अपना प्रत्याशी उतारना चाहती है, ऐसे में रालोद के पास 3 सीटें ही बची हुई है।

Latest news
Related news