लखनऊ। रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने सोमवार को NDA में शामिल होने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मैंने अपनी पार्टी के सभी विधायकों और कार्यकर्ताओं से बात करने के बाद यह फैसला लिया। इस फैसले के पीछे कोई बड़ी प्लानिंग नहीं थी। हमें थोड़े समय में ही यह फैसला लेना पड़ा। हम लोगों के लिए कुछ अच्छा करना चाहते हैं। बता दें कि जयंत का एनडीए में शामिल होना पहले से तय था लेकिन आधिकारिक पुष्टि का इंतजार था।
चौधरी चरण सिंह को मिलेगा भारत रत्न
मोदी सरकार ने दो दिन पहले ही पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव एवं हरित क्रांति के जनक एमएस स्वामीनाथन को सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ देने की घोषणा की थी। पीएम मोदी ने एक्स पर इसकी जानकारी दी थी। जिसके बाद RLD प्रमुख ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के ट्वीट पर कहा था कि आपने दिल जीत लिया है।
पश्चिमी यूपी में BJP को जयंत की जरूरत
बता दें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बड़े नेताओं में जयंत चौधरी शामिल हैं। 1970 के दशक से ही जयंत चौधरी की रालोद को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जाटों का समर्थन मिल रहा है। यूपी में रहने वाले 99 फीसदी जाट पश्चिमी यूपी से आते हैं। इसके अंतर्गत लोकसभा की 27 सीटें आती है। जयंत चौधरी के दादा और पूर्व सीएम चौधरी चरण सिंह अपने समय के सबसे बड़े जाट नेता माने जाते थे।