लखनऊ: बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड (बीएसबीआरटी) के पूर्व प्रमुख और सेवानिवृत्त भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल का रविवार को पटना में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। यह जानकारी उनके परिवार वालों ने दी. उनके निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख व्यक्त किया है. […]
लखनऊ: बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड (बीएसबीआरटी) के पूर्व प्रमुख और सेवानिवृत्त भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल का रविवार को पटना में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। यह जानकारी उनके परिवार वालों ने दी. उनके निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख व्यक्त किया है.
सीएम योगी ने X पर लिखा-“श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य, महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल का निधन अत्यंत दुःखद और सामाजिक व धार्मिक क्षेत्र की अपूरणीय क्षति है. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों एवं शुभचिन्तकों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.ॐ शांति!”
आचार्य किशोर कुणाल के परिवार वालों ने बताया कि उन्हें सुबह दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया. 1972 बैच के सेवानिवृत्त भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी कुणाल, पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर ट्रस्ट के सचिव थे, जो राज्य में कई अस्पताल भी चलाता है।