Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • संगम में स्नान करने की बजाय हरिद्वार पहुंचे सपा अध्यक्ष, खिचड़ी पर लिया मां गंगा का आशीर्वाद

संगम में स्नान करने की बजाय हरिद्वार पहुंचे सपा अध्यक्ष, खिचड़ी पर लिया मां गंगा का आशीर्वाद

लखनऊ। मकर संक्रांति पर महाकुंभ न जाकर सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव हरिद्वार पहुंचे। सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने हरिद्वार पहुंचकर गंगा में स्नान किया। जिसकी तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। अखिलेश यादव ने तस्‍वीरे साझा कर लिखा, मकर संक्रांति के पावन पर्व पर मां गंगा का आर्शीवाद लिया। मकर संक्रांति पर हरिद्वार […]

Advertisement
SP President
  • January 15, 2025 2:46 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

लखनऊ। मकर संक्रांति पर महाकुंभ न जाकर सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव हरिद्वार पहुंचे। सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने हरिद्वार पहुंचकर गंगा में स्नान किया। जिसकी तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। अखिलेश यादव ने तस्‍वीरे साझा कर लिखा, मकर संक्रांति के पावन पर्व पर मां गंगा का आर्शीवाद लिया।

मकर संक्रांति पर हरिद्वार पहुंचे

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्‍नौज से सांसद अखिलेश यादव ने मंगलवार को मकर संक्रांति पर हरिद्वार पहुंचे । जहां उन्होंने गंगा में स्नान करके आशीर्वाद लिया। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्‍नान की तस्‍वीरें शेयर की। साथ ही लिखा कि मकर संक्रांति के पावन पर्व पर लिया मां गंगा का आशीर्वाद। सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर सरकार ने कई दावे किए हैं, लेकिन वहां पर सच्चाई कुछ और ही बयां कर रही हैं।

नौकरशाह मनमानी कर रही है

गंगा स्‍नान करने आ रहे श्रद्धालुओं को दिक्कत हो रही है। उनकी परेशानी सुनने वाला कोई नहीं है। नौकरशाह जनता की अनदेखी कर रहे हैं। सरकार गरीब नाविकों की नाव पर पाबंदी लगाकर उनकी रोजी-रोटी को बर्बाद करने का काम कर रही है। अखिलेश यादव ने आगे कहा कि बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर है। हर काम में कमीशनखोरी की जा रही है। बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार से जनता परेशान है। बीजेपी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण अर्थव्यवस्था तहस-नहस हो रही है।

सच्चाई हकीकत से परे

लखनऊ में विकासनगर के बाद अब टेढ़ी पुलिया चौराहे से इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे की ओर जाने वाली सड़क धंस गई है। वाराणसी में विकास के बड़े-बड़े दावे किए गए। सच्‍चाई कुछ और ही बयां कर रही है।


Advertisement