लखनऊ। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के NDMC कन्वेंशन सेंटर में राजनीतिक दिग्गजों से सजे कार्यक्रम ‘मंच’ का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कई सवालों के बहुत बेबाकी से जवाब दिए। साथ ही उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
असली PDA तो बीजेपी में
ओपी राजभर से जब इनख़बर ने पूछा कि बीजेपी 400 पार का नारा दे रही है जबकि कभी आपके दोस्त रहे( सपा) कह रहे हैं कि सारी सीटें हमारी है। इसका जवाब देते हुए ओपी राजभर ने कहा कि ये लोग बात PDA की करते हैं लेकिन असली पीडीए तो NDA में हैं। जबसे विपक्ष पीडीए-पीडीए कर रहा है, मैं तो कह रहा हूं असली PDA तो यहां पर है। इस दौरान उन्होंने नाम लेते हुए कहा कि ओम प्रकाश राजभर, संजय निषाद, अनुप्रिया पटेल, दारा सिंह चौहान ये सब तो यहां पर है।
घोसी चुनाव को लेकर क्या बोले राजभर
राजभर ने आगे घोसी उपचुनाव से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इसके बाद मेरी स्पीड डाउन नहीं हुई। लोकल पार्टी के उपचुनाव में सरकार को न गिरना था न बनना था। स्थानीय स्तर पर बसपा का चुनाव नहीं लड़ना एक बड़ा फैक्टर था। वहां पर बसपा 52-53 हज़ार वोटें पाती रही है। इस वजह से बसपा का चुनाव नहीं लड़ना और हमारे लोगों का इसे हल्के में ले लेना कि हमारी सरकार है तो हम तो जीत ही जायेंगे, हार की बड़ी वजह बनी। साथ ही सुधाकर सिंह के नाम पर सामान्य वर्ग के लोगों ने सपा को वोट दिया।