Friday, September 20, 2024

‘महंगाई डायन खाये जात है’… अखिलेश यादव ने तस्वीर शेयर कर BJP पर कसा तंज

लखनऊ। लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी सपा बीजेपी को लेकर लगातार हमलावर है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महंगाई को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। दरअसल अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक फोटो शेयर करते हुए बीजेपी पर तंज कसा है।

बीजेपी सत्ता का कर रही दुरुपयोग

बता दें कि प्रदेश के पूर्व सीएम अखलेश यादव ने एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि ‘महंगाई डायन खाये जात है।’ इस तस्वीर में कुर्सी पर बैठे दो बुजुर्ग आपस में बात कर रहे हैं। शुक्रवार को सपा अध्यक्ष ने भाजपा पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी द्वारा सत्ता का दुरुपयोग करना जारी है। इसके अलावा उन्होंने मतदाता सूची में भी हेरी-फेरी करने का आरोप लगाया।

मतदाता सूची में हेरा-फेरी

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि कन्नौज में सपा की शिकायत से छुपा हुआ ये सच सामने आया है कि एक बूथ में जितने नाम सही हैं, उनसे से 5 गुना नाम फर्जी हैं। अगर इसकी ईमानदारी से जांच हो तो सिर्फ कन्नौज के एक बूथ में नहीं बल्कि यूपी के हर एक बूथ में बीजेपी का घोटाला सामने आयेगा। चुनाव आयोग इसपर संज्ञान ले और दंडात्मक कार्रवाई करने के बाद मतदाता सूची को सत्यापित कर सुधार करे।

Latest news
Related news