Friday, November 22, 2024

अफजाल अंसारी की अपील पर HC में सुनवाई, मेडिकल रिपोर्ट जमा करने के दिए आदेश

लखनऊ। माफिया मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी की अपील पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। दरअसल माफिया के भाई अफजाल अंसारी ने 4 साल की सजा के खिलाफ यचिका दाखिल की थी। इस मामले में राज्य सरकार की तरफ से कोर्ट में जवाब दाखिल किया गया। कोर्ट इस मामले में अगली सुनवाई 12 जुलाई को करेगा।

मेडिकल रिपोर्ट जमा करने का आदेश

अफजाल के वकील की तरफ से उसके स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी दी गई और उपचार उपलब्ध कराने का निर्देश देने की मांग की गई। जिसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अफजल अंसारी की मेडिकल रिपोर्ट गाजीपुर जेल अधीक्षक से मांगी। कोर्ट ने अगली सुनवाई पर मेडिकल रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया।

जानिए मामला

बता दें कि पूर्व सांसद अफजाल अंसारी गाजीपुर जेल में बंद हैं। गाजीपुर MP/MLA कोर्ट ने गैंगस्टर मामले में 4 साल की सजा सुनाई थी। इस सजा के आधार पर अफजाल की लोकसभा की सदस्यता भी निरस्त हो गई थी। मालूम हो कि अफजाल अंसारी गाजीपुर लोकसभा सीट से बीएसपी के टिकट पर सांसद बने थे। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार मनोज सिन्हा को हराया था।

Latest news
Related news