Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • हनुमान जी राजभर जाति में जन्मे…ओमप्रकाश राजभर के बयान से सियासी हलचल तेज

हनुमान जी राजभर जाति में जन्मे…ओमप्रकाश राजभर के बयान से सियासी हलचल तेज

लखनऊ: सुभासपा के मुखिया और योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने हनुमान जी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि हनुमान जी का जन्म राजभर जाति में हुआ था. बता दें कि ओपी राजभर का हनुमाजी जी को लेकर दिया गया ये बयान अब काफी चर्चा में है. इसको लेकर […]

Advertisement
  • December 29, 2024 6:58 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

लखनऊ: सुभासपा के मुखिया और योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने हनुमान जी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि हनुमान जी का जन्म राजभर जाति में हुआ था. बता दें कि ओपी राजभर का हनुमाजी जी को लेकर दिया गया ये बयान अब काफी चर्चा में है. इसको लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है।

राजभरों को भर बानर कहा जाता

बता दें कि सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर बलिया के वासुदेवा गांव में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने भगवान हनुमान का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि भगवान श्री हनुमान जी का जन्म राजभर जाति में हुआ था. ओमप्रकाश राजभर ने आगे कहा, आज भी लोग खासकर ग्रामीण इलाकों में राजभरों को भर बानर कहते हैं.

राम और रावण का भी जिक्र

ओपी राजभर ने अपने संबोधन में आगे कहा, जब रावण राम जी और लक्ष्मण जी को पाताल पुरी ले गया था तो किसी की हिम्मत नहीं हुई कि राम जी और लक्ष्मण जी को वापस ला सके. राजभर ने कहा, उस समय राजभर जाति में जन्मे हनुमान जी में ही इतनी शक्ति और साहस था कि वे राम जी और लक्ष्मण जी को पाताल पुरी से वापस ला सके।

सपा पर बोला हमला

इस दौरान ओपी राजभर ने सपा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, 2012 से पहले सपा डॉ. अंबेडकर के नाम से भी चिढ़ती थी। उन्होंने आगे कहा, उस दौरान सपा मंच से घोषणा करती थी कि अगर वह सत्ता में आएगी तो लखनऊ में अंबेडकर पार्क तोड़ देगी और वहां शौचालय बनवाएगी.


Advertisement