लखनऊ। अपना दल (एस) की नेता व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को लोकसभा चुनाव से पहले Z कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। अनुप्रिया पटेल को पहले से Y कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई थी लेकिन शनिवार को उसे बढ़ाकर Z कैटेगरी कर दी गई है। यह फैसला केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से लिया गया है।
जानें Z कैटेगरी सुरक्षा के बारे में
Z कैटेगरी में 22 सुरक्षाकर्मी होते हैं। इसमें 4-6 NSG कमांडो और पुलिसकर्मी शामिल होते हैं। Y कैटेगरी में 11 सुरक्षाकर्मी होते हैं, इसमें 2-4 कमांडो और पुलिसकर्मी होते हैं। Z कैटेगरी देश की तीसरी सबसे बड़ी सुरक्षा श्रेणी होती है।
कौन हैं अनुप्रिया पटेल
लोकसभा सांसद अनुप्रिया पटेल अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। दिसंबर 2019 में वो पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनी गईं। उनके पिता डॉ. सोनेलाल पटेल अपना दल के संस्थापक थे। वर्ष 2012 में अनुप्रिया यूपी विधासभा की सदस्य चुनी गईं। वर्तमान में वो वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय में राज्यमंत्री हैं।