लखनऊ। घोसी विधानसभा उपचुनाव में सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह के नामांकन के दौरान सपा कार्यकर्ता एवं पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। दरअसल सपा कार्यकर्ताओं की मांग थी कि जिस तरह से बीजेपी उम्मीदवार के साथ नामांकन कक्ष में भाजपा जिलाध्यक्ष गए हुए थे, उसी तरह सपा जिलाध्यक्ष को भी जाने दिया जाए। इसे लेकर सपा कार्यकर्ता एवं पुलिस के बीच बहस हो गयी।
जीतेगी भाजपा
वहीं झड़प होने के बाद भी सपा जिलाध्यक्ष को नामांकन कक्ष में नहीं जाने दिया गया। हालांकि बाद में अधिकारियों के समझाने पर मामला शांत हो गया। बता दें कि इससे पहले कल बीजेपी की तरफ से दारा सिंह चौहान ने नामांकन किया। नामांकन भरने के बाद दारा सिंह ने कहा कि हम यहां से 2024 लोकसभा चुनाव की बुनियाद रखेंगे। आगामी लोकसभा चुनाव में यूपी में 80 में से 80 सीटें बीजेपी जीतेगी।
घोसी से जीतेगी सपा
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दावा किया है कि घोसी में सपा जीतने जा रही है और समाजवादी पार्टी वहां से ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी। बता दें कि घोषी विधानसभा सीट से बीजेपी ने पूर्व सपा विधायक दारा सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि सपा से सुधाकर सिंह मैदान में हैं। बसपा चुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी तो कांग्रेस ने भी किसी को प्रत्याशी नहीं बनाया है। कांग्रेस की तरफ से प्रत्याशी का ऐलान नहीं होने से ये पहला मौका है जब इंडिया गठबंधन और बीजेपी के बीच टक्कर होगी।