Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Ghosi Bypoll: घोसी में सीएम योगी ने भरी हुंकार, बोले- दगाबाज अनर्गल प्रलाप में लगे हुए

Ghosi Bypoll: घोसी में सीएम योगी ने भरी हुंकार, बोले- दगाबाज अनर्गल प्रलाप में लगे हुए

लखनऊ। यूपी के घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा और सपा अपने प्रत्याशियों के जीत के लिए जी जान से जुटी हुई है। समाजवादी पार्टी से सुधाकर सिंह व भारतीय जनता पार्टी से दारा सिंह मैदान में दंगल के लिए आमने-सामने हैं। दारा सिंह को जिताने के लिए प्रदेश के सीएम […]

Advertisement
  • September 2, 2023 10:26 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। यूपी के घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा और सपा अपने प्रत्याशियों के जीत के लिए जी जान से जुटी हुई है। समाजवादी पार्टी से सुधाकर सिंह व भारतीय जनता पार्टी से दारा सिंह मैदान में दंगल के लिए आमने-सामने हैं। दारा सिंह को जिताने के लिए प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज खुद चुनावी अखाड़े में उतर गए हैं।

सपा माफियाओं का हिमायती

घोसी चीनी मिल के समीप स्थित मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि आज दुनिया भारत की तरफ आशा भरी नजरों से देखती है। भारत संकट के समय दुनिया के लिए खड़ा रहा। पीएम मोदी देश के सुख-समृद्धि की बात करते हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने समाजवादी पार्टी को गुंडों और माफियाओं का हिमायती कहा।

अनर्गल प्रलाप कर रहे दगाबाज

बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को भारी मतों से जिताने की अपील करते हुए सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश विकास की राह पर चल रहा है। भारत विश्व शक्ति बनने की तरफ अग्रसर है। सीएम योगी ने आगे कहा कि एक तरफ पीएम मोदी सबका साथ-सबका विकास की बातें करते हैं जबकि दूसरी तरफ भारत के साथ गद्दारी करने वाले दगाबाज लोग देश में अव्यवस्था फैलाने में लगे हुए हैं। जिन्हें देश के विकास से तकलीफ है वो लोग अनर्गल प्रलाप कर रहे।


Advertisement