लखनऊ। घोसी उपचुनाव बीजेपी बुरी तरह से हार चुकी है। सपा के सुधाकर सिंह ने भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को 42,759 वोटों से शिकस्त दी। बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी दल और सरकार ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी लेकिन घोसी सीट नहीं जीत पाए। कार्यकर्ताओं की नाराजगी पड़ी भारी […]
लखनऊ। घोसी उपचुनाव बीजेपी बुरी तरह से हार चुकी है। सपा के सुधाकर सिंह ने भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को 42,759 वोटों से शिकस्त दी। बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी दल और सरकार ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी लेकिन घोसी सीट नहीं जीत पाए।
2022 विधानसभा चुनाव में दारा सिंह चौहान सपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे। उस समय उन्होंने 22000 से ज्यादा वोटों से चुनाव जीता था लेकिन सवा साल के अंदर ही अखिलेश यादव को छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए लेकिन इस बार वो घोसी के मतदाताओं का दिल नहीं जीत पाए और करारी हार मिली। इसके अलावा अचानक से दारा सिंह चौहान को भाजपा में शामिल करवाना बीजेपी कार्यकर्ताओं को रास नहीं आया और उन्होंने नाराजगी दिखाई।
दरअसल बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना उन्होंने महज 16 महीने पहले इसी दारा सिंह चौहान के खिलाफ घर-घर जाकर प्रचार किया था और अब इसी के लिए जाकर वोट कैसे मांगे। इसके अलावा दूसरा तर्क यह भी दिया गया था कि अगर दूसरे दलों के नेताओं को तोड़कर चुनाव लड़ा जायेगा तो फिर पार्टी के ठाकुर, भूमिहार, ब्राह्मण, कुर्मी, निषाद और दलित नेताओं को मौका कैसे मिलेगा।