लखनऊ। घोसी में होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा 40 नेताओं एवं मंत्री का नाम शामिल है। बता दें कि बीजेपी के स्टार प्रचारक भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के लिए […]
लखनऊ। घोसी में होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा 40 नेताओं एवं मंत्री का नाम शामिल है। बता दें कि बीजेपी के स्टार प्रचारक भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के लिए प्रचार करेंगे।
इस सूची में सीएम योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भारी उद्योग मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य सहित 40 नेता स्टार प्रचारक रहेंगे। बता दें कि बीजेपी ने इस चुनाव में पूर्व सपा विधायक दारा सिंह चौहान को उम्मीदवार बनाया है तो सामाजवादी पार्टी ने सुधाकर सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है। सपा और बीजेपी में घोसी सीट को लेकर कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।