लखनऊ। यूपी नगर निकाय में जीत दर्ज करने वाली गाजियाबाद की मेयर सुनीता दयाल ने आज पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस समारोह में मेयर और 100 पार्षदों ने शपथ ली। मौके पर मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह मौजदू रहे। मेरठ कमिश्नर शेल्वा कुमारी जे मेयर सुनीता दयाल को शपथ दिलाई। बता दें कि निकाय चुनाव में बीजेपी की सुनीता दयाल ने बसपा उम्मीदवार निसारा खान को 1 लाख से अधिक वोटों से हराकर जीत दर्ज की थी।
सोनू किन्नर ने ली शपथ
बता दें कि शुक्रवार को चंदौली निकाय चुनाव में जीते हुए प्रत्याशियों ने शपथ ली। इस दौरान नगर पालिका परिषद पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर की अध्यक्ष सोनू किन्नर का शपथ ग्रहण समारोह बेहद ख़ास रहा। मौके पर लोगों की भारी भीड़ थी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष सोनू किन्नर ने कहा कि उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। जनता ने उन्हें 5 सालों के लिए चुना है तो ऐसे में नगर की साफ़-सफाई और जल निकासी की व्यवस्था प्रमुख प्राथमिकता रहेगी।
बीजेपी की शानदार जीत
बता दें कि सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने नगर निकाय चुनाव में बंपर जीत हासिल की है। मेयर की सभी 17 सीटों पर बीजेपी ने कब्ज़ा जमाया है। इसके अलावा नगर पालिका परिषद और पार्षद की सीट भी सबसे ज्यादा भाजपा ने जीती है। निकाय चुनाव में शानदार प्रदर्शन करके बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बेहद उत्साहित है।