Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • 40 से 400 के पार पहुंचा लहसुन का दाम…राहुल ने वीडियो शेयर कर मोदी सरकार पर बोला हमला

40 से 400 के पार पहुंचा लहसुन का दाम…राहुल ने वीडियो शेयर कर मोदी सरकार पर बोला हमला

लखनऊ: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने महंगाई पर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने मंगलवार को एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, लहसुन कभी 40 रुपये था, आज 400 रुपये किलो है. बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है. सरकार कुंभकरण की […]

Advertisement
  • December 24, 2024 7:36 am IST, Updated 2 months ago

लखनऊ: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने महंगाई पर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने मंगलवार को एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, लहसुन कभी 40 रुपये था, आज 400 रुपये किलो है. बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है. सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है.

एक्स पर वीडियो शेयर किया

राहुल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सब्जी मंडी में एक सब्जी विक्रेता से अलग-अलग सब्जियों के रेट पूछ रहे हैं. राहुल के साथ महिलाएं भी हैं. एक महिला का कहना है कि सोना सस्ता होगा लेकिन लहसुन नहीं।

60 रुपये प्रति किलो शलजम

इस दौरान एक महिला ने बताया कि जो शलजम कभी 30-40 रुपये प्रति किलो मिलता था, वह अब 60 रुपये प्रति किलो मिलता है. मटर 120 रुपये किलो मिल रही है. सब्जी मंडी गिरी नगर की है. राहुल गांधी ने महिलाओं से कहा कि हर साल महंगाई बढ़ रही है. इससे आप पर दबाव बढ़ेगा.

एक्टिव मोड में राहुल

राहुल ने पूछा कि क्या जीएसटी से महंगाई बढ़ी है. इस पर महिलाओं ने कहा कि यह बहुत बढ़ गया है. बता दें कि दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं. उससे पहले राहुल एक्टिव मोड में हैं. वो बाबा साहब अंबेडकर के मुद्दे पर केंद्र सरकार को लगातार घेर रहे हैं. इसी बीच उन्होंने महंगाई को लेकर सरकार पर हमला बोला है।

महाराष्ट्र के परभणी पहुंचे

राहुल गांधी सोमवार को महाराष्ट्र के परभणी पहुंचे. मराठवाड़ा क्षेत्र में स्थित परभणी शहर के रेलवे स्टेशन के बाहर डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की मूर्ति के पास संविधान की प्रतिकृति क्षतिग्रस्त होने के बाद 10 दिसंबर की शाम को हिंसा भड़क उठी.


Advertisement