Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Delhi Chalo Protest: किसानों को मिला मायावती का समर्थन, बोलीं-शोषण बंद करें सरकार

Delhi Chalo Protest: किसानों को मिला मायावती का समर्थन, बोलीं-शोषण बंद करें सरकार

लखनऊ। अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे किसानों को बसपा प्रमुख मायावती का समर्थन मिला है। प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती ने किसानों के समर्थन में पोस्ट कर सरकार के खिलाफ हल्ला बोला है। सरकार पर जुबानी हमला करते हुए मायावती ने कहा कि इनका शोषण बंद होना चाहिए। समाधान निकाले […]

Advertisement
  • February 14, 2024 5:58 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ। अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे किसानों को बसपा प्रमुख मायावती का समर्थन मिला है। प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती ने किसानों के समर्थन में पोस्ट कर सरकार के खिलाफ हल्ला बोला है। सरकार पर जुबानी हमला करते हुए मायावती ने कहा कि इनका शोषण बंद होना चाहिए।

समाधान निकाले सरकार

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखते हुए बसपा सुप्रीमो ने कहा कि अपने भारत को अन्न के मामले में आत्मनिर्भर बनाने वाले मेहनतकश किसानों की जो मांगें हैं सरकार उन्हें गंभीरता से ले तथा उन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करके उनका समय से समुचित समाधान करे, ताकि अन्नदाता किसानों को अपनी माँगों के समर्थन में बार-बार आन्दोलन के लिए मजबूर न होना पड़े।

शोषण करना ठीक नहीं

मायावती ने आगे लिखा कि इस संबंध में ’दिल्ली चलो’ के वर्तमान अभियान के तहत् आन्दोलित किसानों पर सख्ती करने के बजाय केन्द्र सरकार उनसे सही वार्ता करके उनके आन्दोलन को समाप्त करने का प्रयास करेे तो बेहतर तथा इनका शोषण करना भी ठीक नहीं।


Advertisement