लखनऊ: गाजीपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने यूपी की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि देश/प्रदेश न तो मुस्लिम लीग की मानसिकता से चलेगा और न ही योगी सरकार की गुंडागर्दी से। यह सिर्फ संविधान से चलेगा। वहीं, भाई मुख्तार अंसारी के बेटों को जमीन मामले […]
लखनऊ: गाजीपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने यूपी की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि देश/प्रदेश न तो मुस्लिम लीग की मानसिकता से चलेगा और न ही योगी सरकार की गुंडागर्दी से। यह सिर्फ संविधान से चलेगा। वहीं, भाई मुख्तार अंसारी के बेटों को जमीन मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने पर उन्होंने कहा कि हमें संविधान और न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। कोर्ट ने सरकार को आईना दिखाया है।
लखनऊ में अंसारी परिवार के नाम दर्ज जमीन पर पीएम आवास बनाने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की रोक पर अफजाल ने कहा कि वह जमीन मेरे पिता शुभानुल्लाह अंसारी ने खरीदी थी। बाद में उस जमीन की वसीयत मेरी मां के नाम कर दी गई। मां की मौत के बाद वह जमीन मेरे भाई के बेटों अब्बास अंसारी और उमर अंसारी को दे दी गई। हमारे पास सारे कागजात हैं।
इस दौरान अफजाल ने आगे कहा कि गाजीपुर में पिछले दिनों ED की टीम आई थी। वह घोटाले से संबंधित मामले में जांच करने पहुंची थी। उन्होंने कहा कि इस मामले में अगर ईमानदारी से जांच हुई तो बड़े-बड़े चेहरे सामने आएंगे। हमलोगों को साजिश के तहत झूठे आरोप लगाए गए थे। ED ने हमलोगों से इस मामले में लगभग 62 घंटे तक पूछताछ की थी लेकिन कुछ नहीं निकला।
अफजाल ने आगे कहा योगी सरकार माफियाओं और भूमाफियाओं पर कार्रवाई कर रही है लेकिन मौजूदा समय में जो तंत्र है, उससे बड़ा माफिया तो कोई है ही नहीं। किसी भी जमीन को हथिया कर उसपर आवास बना दे रहे हैं। दान में दे रहे हैं। इसलिए कोर्ट ने अब इनको आइना दिखा दिया है।
महाकुंभ को लेकर अफजाल अंसारी ने कहा कि कुंभ का आयोजन हर 6 साल और 12 साल में होता है। यह धर्म और आस्था से जुड़ा आयोजन है। इस पर कोई टिप्पणी नहीं होनी चाहिए। पिछली सरकारों ने भी इसे भव्य तरीके से आयोजित किया है। हां, इस बार यह सवाल जरूर उठ रहा है कि खर्च चार गुना क्यों बढ़ा दिया गया।