Friday, November 22, 2024

सीधी पेशाबकांड: FIR दर्ज होने पर भड़क उठी नेहा सिंह राठौर, कहा- डर गई है बीजेपी

लखनऊ। मध्य प्रदेश के सीधी पेशाबकांड को लेकर ट्वीट करना लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के लिए महंगा साबित हो सकता है। दरअसल इसे लेकर नेहा के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है। भोपाल के हबीबगंज थाने में मामला दर्ज कराया गया है। नेहा सिंह राठौर पर आरोप लगा है कि उन्होंने अपने ट्वीट में पेशाब करने वाले को RSS की पोशाक में दिखाया था।

भड़की लोक गायिका

वहीं केस होने के बाद नेहा काफी भड़क गई। नेहा ने इस पर ट्वीट करते हुए कहा है कि मध्य प्रदेश के सीधी जिले में भाजपा नेता ने आदिवासी व्यक्ति के सिर पर पेशाब की। इस घटना की आलोचना करने पर मेरे विरुद्ध FIR दर्ज करवा दी गई है।

डर गई है बीजेपी

उन्होंने आगे लिखते हुए कहा कि मैंने आदिवासी व्यक्ति के ऊपर पेशाब करने का विरोध किया तो भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के मीडिया प्रभारी ने मेरे खिलाफ़ FIR दर्ज़ करवा दी। इनका आदिवासी प्रेम तो गजब का है। नेहा का कहना है कि ‘एमपी में का बा’ गाना लेकर वो आने वाली है। इसे लेकर बीजेपी डर गई है कि उनकी सरकार की पोल खुल जायेगी।

स्वार्थ की राजनीति कर रही सरकार

बता दें कि मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को पेशाबकांड के पीड़ित युवक से अपने आवास पर मुलाकत की। इस दौरान उन्होंने पीड़ित आदिवासी युवक के अपने हाथों से पैर धोये। यह खबर राजनीतिक गलियारों में छाया हुआ है। विपक्ष इसे लेकर स्वार्थ की राजनीति करने का आरोप लगा रही है।

Latest news
Related news