लखनऊ। यूपी में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए सुबह 9 बजे से जारी वोटिंग थम गई है और काउंटिंग शुरू हो गई हो। 4 बजे तक 95 विधायकों ने वोट डाला। राज्यसभा की 10 सीटों के लिए 11 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसमें 8 भाजपा और 3 समाजवादी पार्टी के हैं। इसी बीच सपा […]
लखनऊ। यूपी में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए सुबह 9 बजे से जारी वोटिंग थम गई है और काउंटिंग शुरू हो गई हो। 4 बजे तक 95 विधायकों ने वोट डाला। राज्यसभा की 10 सीटों के लिए 11 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसमें 8 भाजपा और 3 समाजवादी पार्टी के हैं। इसी बीच सपा विधायकों के क्रॉस वोट करने पर डिंपल यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
मैनपुरी सांसद ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पार्टी के विधायकों को चेतावनी दी है। डिंपल ने अपने ट्वीट में कहा है कि जिन लोगो ने समाज को अनैतिकता का पाठ पढ़ाया है ऐसे लोग जिनके पास कोई मान मर्यादा और आदर्श नहीं हैं। वे लोग समय के चक्र का इंतजार करें और जनता के फैसले का इंतजार करें।
बता दें कि बीजेपी को अपने प्रत्याशी को जीताने के लिए 8 जबकि सपा को जीताने के लिए 3 वोट चाहिए। बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के 7 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है। इसमें राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह, राकेश पांडेय, विनोद चतुर्वेदी, मनोज पांडेय,आशुतोष मौर्य और पूजा पाल का नाम शामिल हैं। साथ ही जनसत्ता लोकतांत्रिक के 2 विधायक और बसपा के इकलौते विधायक ने भी एनडीए के पक्ष में वोट किया है। इससे भाजपा के 8वें प्रत्याशी संजय सेठ की जीत लगभग तय लग रही है।