लखनऊ। सपा सांसद एवं पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने आज लोकसभा में बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान डिंपल यादव ने सरकार से कई सवाल पूछे। मोदी सरकार पर हमला करते हुए डिंपल यादव ने कहा कि सरकार घुसपैठ क्यों नहीं रोक पा रही है।
महंगाई से मिडिल क्लास और गरीब परेशान
सदन में डिंपल यादव ने महंगाई का मुद्दा उठाते हुए कहा कि मिडिल क्लास और गरीब सभी परेशान है। बढ़ती महंगाई से आम लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने आगे कहा कि मौजूदा सरकार अहंकार में डूबी हुई है। मणिपुर हिंसा रोकी जा सकती थी लेकिन सरकार नाकाम रही। किसानों के लिए काले कानून लाये गये। ईडी और सीबीआई का गलत दुरुपयोग किया गया।
ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग
डिंपल यादव ने कहा कि भाजपा नफरत की राजनीति करना बंद करे। ED और CBI का गलत इस्तेमाल हो रहा है, इसका दुरुपयोग रुकना चाहिए। चीन के मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए। मणिपुर की घटना के बारे में अपडेट दी जाये। इस दौरान यूपी का जिक्र करते हुए सपा सांसद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं के प्रति अपराध बढ़े है।