लखनऊ। उत्तर प्रदेश स्थित मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की लोकसभा सांसद डिंपल यादव ने लोकसभा में बजट में चर्चा में भाग लिया है। इस दौरान डिंपल यादव ने भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। डिंपल ने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है। यदि हम किसान और युवाओं का भविष्य सुरक्षित नहीं कर पा रहे तो हम अपनी जिम्मेदारी से पीछे हट रहे है।
कृषि व्यवस्था को लेकर पूछे सवाल
सपा नेता ने कहा कि जहां वित्त मंत्री ने 9 प्राथमिकताओं की बात करते हुए कृषि को पहली प्राथमिकता बताया है। मैं पूछना चाहती हूं कि कृषि ग्रामीण अर्थव्यवस्था की दर क्या है? ऐसा कहा गया था कि साल 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने और एमएसपी करने वादा किया गया था। मैं कृषि मंत्री से पूछना चाहती हूं कि बजट में कितनी राशि कृषि के लिए आवंटित हुई ? यूपी को इस बजट में क्या मिला है? डिंपल ने पूछा कि पिछले दस साल में कितनी मंडियां बनाई गई है?
अवारा पशुओं पर भी किया सवाल
मैनपुरी सांसद ने कहा कि जहां मनरेगा में इस सरकार ने 89 हज़ार करोड़ का बजट दिया है तो हमारी मांग है कि कम से कम 100 दिन की लोगों को रोजगार सुनिश्चित कराया जाए। सांसद ने आवारा पशुओं का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि आज आवारा पशुओं की वजह से आज हमारा देश चौकीदार बन गया है। रात को ठीक से सो नहीं पा रहा है तो क्या इस समस्या को लेकर कोई प्रावधान रखा गया है।