लखनऊ: पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव को लेकर बयान दिया है. मंत्री ने महाकुंभ पर सवाल उठाने वाले सपा मुखिया अखिलेश यादव को प्रयागराज आने का न्योता दिया है. उन्होंने यह भी कहा है कि उन्हें महाकुंभ में आकर डुबकी लगानी चाहिए. इससे मां गंगा उनके सारे पाप धो देंगी और उन्हें पापों से मुक्ति मिल जायेगी.
मंत्री जी ने आगे और भी बहुत कुछ कहा
मंत्री जी यहीं नहीं रुके, उन्होंने डिंपल यादव पर हमला बोला और पूछा कि वह सनातन धर्म को मानने वालों से क्यों चिढ़ती हैं. क्या वह अपना धर्म बदल रही है? पर्यटन मंत्री ने आगे कहा कि साल 2013 में अखिलेश यादव ने कुंभ का आयोजन किया था. जबकि उनके खास मंत्री आजम खान को वहां का प्रभारी मंत्री बनाया गया. इतनी अफरा-तफरी मच गई कि दर्जनों लोगों की जान हादसों में चली गई. योगी सरकार में 2019 का कुंभ पूरी दुनिया के लिए एक मिसाल बन गया था.
चप्पे चप्पे पर नजर
बता दें कि महाकुंभ में 50 करोड़ लोगों के आगमन के हिसाब से व्यवस्थाएं की गई हैं. ताकि हर व्यक्ति पर नजर रखी जा सके. सभी जगहों पर जमीन और आसमान से निगरानी की जाएगी.
अफवाह फैला रहे विरोधी
मंत्री जी ने आगे बताया कि एनजीटी की पुरानी रिपोर्ट दिखाकर विरोधी अफवाह फैला रही है कि नदी का पानी अशुद्ध है। जिसका जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि संगम में शुद्ध और पीने योग्य पानी बह रहा है.