लखनऊ। उत्तर प्रदेश की जौनपुर लोकसभा सीट पर छठवें चरण (25 मई) को मतदान होना है। लेकिन उससे पहले ही इस सीट पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। दरअसल, हाल ही में जौनपुर से पूर्व सांसद धनंजय सिंह (Dhananjay Singh News) ने भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने का एलान किया है, जिससे उनकी भाजपा […]
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की जौनपुर लोकसभा सीट पर छठवें चरण (25 मई) को मतदान होना है। लेकिन उससे पहले ही इस सीट पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। दरअसल, हाल ही में जौनपुर से पूर्व सांसद धनंजय सिंह (Dhananjay Singh News) ने भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने का एलान किया है, जिससे उनकी भाजपा के साथ बात बनती नजर आ रही है। ऐसे में बीते दिन गुरुवार (16 मई) को धनंजय सिंह और उनकी पत्नी श्रीकला रेड्डी ने यूपी के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से मुलाकात की। अब इस मुलाकात से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही धनंजय सिंह भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
जानकारी दे दें कि इससे पहले श्रीकला रेड्डी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। तभी से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि वो जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकती हैं। अमित शाह से हुई मुलाकात को लेकर श्रीकला रेड्डी ने कहा कि अमित शाह से बहुत अच्छी बातचीत हुई। उन्होंने मुझे पूछा की आपके जिले में कैसा काम चल रहा है? वहीं ये पूछने पर कि क्या आप बीजेपी ज्वॉइन करने वाली हैं? इसका जवाब देते हुए श्रीकला ने कहा कि, हम बताएंगे जब चीजें सही हो जाएंगी। हम बहुत दुखी हैं कि इस बार चुनाव नहीं लड़ पा रहे हैं। लेकिन अभी यही है कि बीजपी को हम सपोर्ट कर रहे हैं और उन्हें जीतवाना है।
गौरतलब है कि हाल ही में धनंजय सिंह (Dhananjay Singh News) को जौनपुर की स्पेशल कोर्ट द्वारा सात साल की सजा सुनाए जाने के बाद उनकी पत्नी श्रीकला ने बीते दिनों बसपा ज्वाइन किया था। यही नहीं इसके बाद बहुजन समाज पार्टी ने श्रीकला को जौनपुर से अपना प्रत्याशी भी बनाया था। उन्होंने अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया था। लेकिन अचानक नामांकन के अंतिम दिन बसपा ने श्रीकला का टिकट काट कर नया प्रत्याशी बना दिया। जिसके बाद मंगलवार को धनंजय सिंह ने अपने समर्थकों के सामने बीजेपी को समर्थन देने की घोषणा की।