लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बहराइच में हुए बवाल के बाद महसी और आसपास के इलाकों में अब भी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. उपद्रवियों से निपटने के लिए इलाके में पीएसी और आरएएफ के साथ भारी पुलिस बल तैनात है। हालांकि, इसके बावजूद कल रात फिर से हिंसा भड़क उठी. अब इस मामले में बसपा […]
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बहराइच में हुए बवाल के बाद महसी और आसपास के इलाकों में अब भी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. उपद्रवियों से निपटने के लिए इलाके में पीएसी और आरएएफ के साथ भारी पुलिस बल तैनात है। हालांकि, इसके बावजूद कल रात फिर से हिंसा भड़क उठी. अब इस मामले में बसपा मुखिया मायावती ने अपनी प्रतिक्रिया दी हैं।
बता दें कि हिंसा के दौरान कई दुकानों और घरों को निशाना बनाया गया. सोमवार को पूरे दिन बहराइच में हिंसा और फिर कर्फ्यू जैसे हालात बने रहे. बहराइच हिंसा मामले पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने बड़े सवाल उठाए हैं.
बहराइच मामले में बसपा मुखिया मायावती ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए एक्स पर ट्वीट किया कि, “यूपी के बहराइच जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति का खराब होकर काबू से बाहर हो जाना चिंताजनक। ऐसे हालात के लिए शासन-प्रशासन की नीयत व नीति पक्षपाती नहीं बल्कि पूरी तरह से कानूनवादी होना चाहिए ताकि सम्बंधित मामला गंभीर न होकर यहां शान्ति व्यवस्था की स्थिति बनी रहे।”
इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा, “साथ ही, त्योहार कोई भी व किसी मजहब का हो, शान्ति व्यवस्था सरकार की पहली जिम्मेदारी है। ऐसे अवसर पर विशेष प्रबंध जरूरी। यदि ऐसी जिम्मेदारी निभाई गयी होती तो बहराइच की घटना कभी भी घटित नहीं होती। सरकार हर हाल में अमन-चैन व लोगों के जान-माल व मजहब की सुरक्षा सुनिश्चित करे।”
बता दें कि यूपी की बहराइच के महसी तहसील में मूर्ति विसर्जन के दौरान रविवार को दो समुदाय के बीच जमकर हंगामा हुआ। इस हिंसा में पत्थरबाजी और फायरिंग हुई, जिसमें राम गोपाल मिश्र की जान चली गई. इसके बाद हालात और भी खराब हो गए। राम गोपाल की मौत के बाद जिले में हिंसा भड़क गई। इस दौरान आगजनी और तोड़फोड़ हुई। प्रशासन के प्रयासों के बावजूद भी स्थिति और अधिक खराब होती गई।