लखनऊ। यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस नेता विदेशी धरती पर भारत के खिलाफ दुष्प्रचार फैला रहे हैं। अमेरिका में दी गई राहुल की स्पीच को जनता नकार देगी। इसके अलावा डिप्टी सीएम ने अखिलेश यादव के बयान पर भी पलटवार किया है।
जनता नहीं करेगी इन बातों को स्वीकार
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका दौरे पर हैं। मंगलवार को सैन फ्रांसिस्को में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि आज के समय में जो भारतीय मुस्लिमों के साथ हो रहा है वहीं उत्तर प्रदेश के दलितों के साथ हो रहा है। जिसपर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि राहुल गांधी की बातों को जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी।
अखिलेश की गाड़ी पटरी से उतरी
वहीं अखिलेश यादव द्वारा ब्रजेश पाठक बीमार बताए जाने पर पलटवार करते उन्होंने कहा कि उनकी खुद की गाड़ी पटरी से उतर गई है। अखिलेश यादव का जनाधार खत्म हो चुका है। बता दें कि ब्रजेश पाठक को स्वास्थ्य विभाग की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा यह कि ब्रजेश पाठक बीमार हो गए हैं।