लखनऊ। वाराणसी से एक ऐसा वीडियो सामने आया है। जिसको लेकर यूपी में राजनीति में हड़कप मच गया है। वाराणसी के रोहनियां में सड़क चौड़ीकरण के लिए प्रशासन ने गांधी मंदिर चौराहे पर बुलडोजर चला। जिसमें 55 साल पुराना गांधी चबूतरा को गिरा दिया।
सपा मुखिया हुए भावुक
इस मामले में सपा के मुखिया अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव भावुक हो उठे। ररोहनिया चौराहे पर बने गांधी चबूतरा को बुलडोजर से गिराने पर अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की हैं। उन्होंने एक्स पर पोस्ट डालकर लिखा है कि काशी के प्रतीक चिन्हों को विकास के नाम पर तोड़कर बीजेपी सरकार क्या वाराणसी की विरासत को तोड़ना चाहती है? अब रोहनिया में 55 साल पहले बने गांधी चबूतरा व भारत माता मंदिर को चौड़ीकरण के नाम पर तोड़ दिया गया है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने भी किया ट्वीट
अगर क्योटो इतिहास की धरोहर को धूल में मिलाकर बनना है तो परंपरा प्रेमी काशी के लोगों के बीच इसके लिए एक सार्वजनिक जनमत करा लेना चाहिए। वहीं यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने इस मामले को लेकर पोस्ट किया है कि वाराणसी के रोहनिया में 55 साल पहले 1968 में बने गांधी चबूतरा व भारत माता मंदिर को पीडब्ल्यूडी ने चौड़ीकरण करने के नाम पर ध्वस्त कर दिया।