लखनऊ। यूपी के हरदोई से सपा की पिहानी नगर पालिका की महिला अध्यक्ष शाहीन बेगम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में एक दलित सफाईकर्मी महिला अध्यक्ष के पैरों के आगे अपना सर रखकर हाथ जोड़कर माफ़ी मांग रहा है। इस दौरान कुछ लोग तेज आवाज […]
लखनऊ। यूपी के हरदोई से सपा की पिहानी नगर पालिका की महिला अध्यक्ष शाहीन बेगम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में एक दलित सफाईकर्मी महिला अध्यक्ष के पैरों के आगे अपना सर रखकर हाथ जोड़कर माफ़ी मांग रहा है। इस दौरान कुछ लोग तेज आवाज में माफ़ी मांगने की बात कह रहे हैं।
इस वीडियो में दिख रहे युवक ने महिला को मां सामान बताते हुए आशीर्वाद लेने की बात कही है। अब जब वीडियो वायरल हो रहा है तो लोग इसकी जमकर आलोचना कर रहे हैं। वहीं महिला चेयरमैन ने इसे राजनीतिक साजिश बताया है।
शुक्रवार देर रात वायरल हुआ वीडियो पिहानी नगर पालिका अध्यक्ष के घर का है। मीर सराय मोहल्ला के रहने वाले एक दलित युवक राजाराम। इस वीडियो में युवक सर झुकाकर माफ़ी मांगते हुए कह रहा है कि बहुत बड़ी गलती हो गई है, मुझे माफ़ कर दो। इसपर पीछे से एक व्यक्ति कहता है कि तेज आवाज में बोल। फिर राजाराम जोर से कहते हुए सुनाई देता है कि एक बार माफ कर देऊ, दोबारा गलती नहीं होगी।
इसके बाद शाहीन बेगम दलित युवक को उठने के लिए कहती है। इस घटना की किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है हालांकि इसमें दिख रहे युवक ने इसे गलत बताया है। उसने कहा है कि वीडियो एक चालबाजी है असल में महिला अध्यक्ष मां सामान है।