लखनऊ। यूपी की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर 5 फरवरी को उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई थी। जिसके नतीजे 8 फरवरी यानी आज सामने आएंगे। कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती जारी है। इस बार मुकाबला सपा पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद और भाजपा के प्रत्याशी चंद्रभाव पासवान के बीच है। 10 बजे के आसापास […]
लखनऊ। यूपी की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर 5 फरवरी को उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई थी। जिसके नतीजे 8 फरवरी यानी आज सामने आएंगे। कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती जारी है। इस बार मुकाबला सपा पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद और भाजपा के प्रत्याशी चंद्रभाव पासवान के बीच है।
पहले बैलेट पेपर की गिनती की जाएगी। 10 बजे के आसपास पहला रुझान आएगा। मिल्कीपुर विधानसभा सीट उपचुनाव के लिए मतों की गणना जारी है। इस बार 2 लाख 42 हजार वोटरों ने रिकॉर्ड 65.44 फीसदी मतदान करके नया रिकॉर्ड बनाया है। मिल्कीपुर सीट पर कुल वोटरों की संख्या 370829 है। 14 टेबलों पर 30 राउंड में वोटों की गिनती होगी। राज्य पुलिस कर्मचारियों के मामले में खास रुप से सेक्टर और जोनल अधिकारी के रुप में तैनात किए गए।
अधिकारी को 1500 एकमुश्त, पोलिंग बूथ और मतगणना केंद्र पर विषिष्ट रुप से लगाए गए निरीक्षक और उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारी को 350 रुपए प्रतिदिन दिए जाएंगे। मिल्कीपुर सीट पर आज उपचुनाव के नतीजे आने है। जिसके लिए अयोध्या के इंटर कॉलेज में मतों की गणना जारी है। इसी को ध्यान में रखते हुए अयोध्या में 8 फरवरी यानी आज इंटर कॉलेज से 8 किलोमीटर के दायरे में आने वाली सभी फुटकर देशी शराब की दुकान, विदेशी शराब की दुकान, मॉडल शॉप, बंद रहेगी।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मिल्कीपुर सीट में चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसे गंभीर मामले में तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। सपा पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी निर्वाचन आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए विरोध के रूप में सफेद कपड़ा भेट किया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने मांग की है कि जहां धांधली की शिकायते मिली है वहां दोबारा चुनाव कराया जाए।