लखनऊ : यूपी के मुख्यमंत्री आवास और आसपास के इलाकों की सुरक्षा को और मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है. राजधानी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग और उसके आसपास की सड़कों पर अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरण और प्रवेश-निकास चेक प्वाइंट बनाने की योजना पर काम शुरू हो […]
लखनऊ : यूपी के मुख्यमंत्री आवास और आसपास के इलाकों की सुरक्षा को और मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है. राजधानी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग और उसके आसपास की सड़कों पर अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरण और प्रवेश-निकास चेक प्वाइंट बनाने की योजना पर काम शुरू हो गया है। गृह विभाग ने इसके लिए करीब 21 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा व्यवस्था अब पहले से ज्यादा मजबूत होगी. इसके लिए अत्याधुनिक उपकरण खरीदने की तैयारी की जा रही है. मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा को आधुनिक बनाने के लिए कई हाईटेक उपकरण लगाये जायेंगे. ये सुरक्षा उपकरण किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सक्रिय हो सकेंगे और किसी भी गैर वाहन को प्रवेश करने से रोक सकेंगे।
सीएम आवास के आसपास सुरक्षा मजबूत करने के लिए प्रवेश और निकास गेट पर विशेष चेक पोस्ट बनाए जाएंगे। इन चेक प्वाइंट पर हाईटेक उपकरण लगाए जाएंगे, जो हर वाहन और व्यक्ति की गहनता से जांच करेंगे। इनकी मदद से संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी और सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी.
मुख्यमंत्री आवास के आसपास की सड़कों की भी सुरक्षा बढ़ाई जाएगी. इन सड़कों पर सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाएगी और 24 घंटे हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए कंट्रोल रूम को हाईटेक बनाया जाएगा. इस कदम से किसी भी संभावित सुरक्षा खतरे को समय रहते रोकने में मदद मिलेगी.
इस पूरे प्रोजेक्ट के लिए गृह विभाग ने 21 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है. इस बजट का उपयोग सुरक्षा उपकरणों की खरीद, उनकी स्थापना और अन्य बुनियादी ढांचे के विकास में किया जाएगा। बता दें कि आधुनिक उपकरणों और प्रौद्योगिकियों के उपयोग से यह सुनिश्चित होगा कि सुरक्षा में कोई चूक न हो और हर प्रकार की आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कदम विभिन्न आतंकवादी समूहों सहित विभिन्न राष्ट्र-विरोधी ताकतों से संभावित खतरों को देखते हुए उठाया जा रहा है। इसके लिए एक योजना भी तैयार की गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ के पास जेड प्लस श्रेणी और एनएसजी कमांडो का कवर है।इसके अलावा राज्य पुलिस के वीर जवानों की एक टीम भी उनकी सुरक्षा के लिए हर वक्त तैनात रहती है.