लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। सीएम योगी ने इन 6 सालों में बाबा के दरबार में 100 बार हाजिरी लगाई है। इस तरह से सीएम औसतन हर 21 दिन पर बाबा विश्वनाथ के दरबार में दर्शन-पूजन करने पहुंचे है। 2017 में प्रदेश की सत्ता […]
लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। सीएम योगी ने इन 6 सालों में बाबा के दरबार में 100 बार हाजिरी लगाई है। इस तरह से सीएम औसतन हर 21 दिन पर बाबा विश्वनाथ के दरबार में दर्शन-पूजन करने पहुंचे है। 2017 में प्रदेश की सत्ता संभालने के बाद से सीएम योगी जब भी काशी जाते हैं, वो बाबा विश्वनाथ का दर्शन जरूर करते हैं। शुक्रवार को 113वीं बार वाराणसी पहुंचे सीएम योगी ने अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन काशी पहुंचकर विश्वनाथ धाम में दर्शन -पूजन किया। इसके साथ ही सीएम योगी ने नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया। बाबा के दरबार में 100 बार हाजिरी लगाने वाले पहले मुख्यमंत्री बन गये हैं।
बता दें कि एक प्रदेश के सीएम के तौर पर योगी आदित्यनाथ ने काल भैरव मंदिर में भी 100 बार दर्शन -पूजन कर इतिहास कर रखा हैं। काशी के कोतवाल कहे जाने वाले बाबा काल भैरव के दरबार में भी उन्होंने शनिवार की सुबह 100वीं बार हाजिरी लगाई। मालूम हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को वाराणसी में सर्किट हाउस परिसर में नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया। इससे पहले शुक्रवार को उन्होंने विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को तमाम दिशा-निर्देश दिए।